Home Top News TMC के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने किया नया एलान, 1 लाख लोगों के साथ करेंगे ये आयोजन

TMC के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने किया नया एलान, 1 लाख लोगों के साथ करेंगे ये आयोजन

by Sachin Kumar
0 comment

New Babri Mosque : हुमायूं कबीर ने कहा कि जिन लोगों ने मस्जिद के शिलान्यास में हिस्सा लिया, उनके लिए वह मांस और चावल की दावत रखेंगे. साथ उन्होंने कुरान पाठ का आयोजन करने का एलान कर दिया है.

New Babri Mosque : तृणमूल कांग्रेस (TMC) के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर (Humayun Kabir) ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर में 6 दिसंबर 1992 को ढहाई गई मस्जिद की तर्ज पर नई बाबरी मस्जिद का शिलान्यास किया. इसके बाद से ही निलंबित विधायक विवादों में हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक और बड़ा एलान किया है. उन्होंने रविवार को कहा कि वह 1 फरवरी, 2026 को करीब एक लाख लोगों के साथ मिलकर कुरान पाठ का आयोजन कराएंगे. दूसरी तरफ साधुओं के एक समूह ने 5 लाख लोगों की आवाज में भगवत गीता पाठ का कार्यक्रम किया.

एक लाख लोगों के साथ करेंगे कुरान पाठ

हुमायूं कबीर ने कहा कि जिन लोगों ने मस्जिद के शिलान्यास में हिस्सा लिया, उनके लिए वह मांस और चावल की दावत रखेंगे. इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं फरवरी में एक लाख लोगों के साथ पवित्र कुरान का पाठ का आयोजन करूंगा. इसके बाद बाबरी मस्जिद के निर्माण का काम शुरू होगा. इस विवाद के जन्म होने के बाद अब विभिन्न मठों और हिंदू धार्मिक संस्थानों के साधुओं और आध्यात्मिक नेताओं के समूह सनातन संस्कृति संसद ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पंच लक्खो कोंठे गीता पाठ का आयोजन किया. बता दें कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कबीर ने मुस्लिम वोटों का धुव्रीकरण करने के लिए मुर्शिदाबाद जिला चुना है और यहां से ही वह अपना चुनावी बिंगुल भी फूंकने का काम करेंगे.

TMC और BJP के बीच छिड़ा युद्ध

मुर्शिदाबाद में नई बाबरी मस्जिद का शिलान्यास होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया, जबकि राज्य की सत्ता पर काबिज पार्टी ने इन आरोपों को निराधार बताकर खारिज कर दिया. BJP के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजनीतिक लाभ उठाने के लिए मुसलमानों का ध्रुवीकरण करने के लिए एक विधायक का इस्तेमाल कर रही है. साथ ही बेलडांगा से आ रही खबरें काफी चिंता की बात है. उन्होंने दावा किया कि कबीर के समर्थक कथित बाबरी मस्जिद के निर्माण के लिए ईंट ले जाते दिखे और इसके लिए उन्हें पुलिस का भी समर्थन प्राप्त था. मालवीय ने बेलडांगा को राज्य का सबसे संवेदनशील इलाका बताया और कहा कि आने वाले टाइम में यहां पर काफी अशांति पैदा हो सकती है.

यह भी पढ़ें- हवाई संकट में रेल का सहारा: ट्रैक पर दौड़ेंगी 89 विशेष ट्रेनें, Airport पर दी जा रही जानकारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?