Pariksha pe Charcha 2026: पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ का नौवां संस्करण आने वाला है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आप नीचे दिए लिंग पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
7 December, 2026
Pariksha pe Charcha 2026: हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी बच्चों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे. पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ का नौवां संस्करण आने वाला है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सालाना परीक्षा पे चर्चा का नौवां एडिशन जनवरी 2026 में होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 11 जनवरी तक खुले हैं यानी बच्चे 11 जनवरी तक प्रधानमंत्री से मिलने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
6 से 12 तक के छात्र कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
एक सीनियर अधिकारी ने कहा, “परीक्षा पे चर्चा अपने नौवें एडिशन के साथ वापस आ गया है. भारत और विदेश के छात्र, माता-पिता और शिक्षक प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा के तनाव पर चर्चा करेंगे और परीक्षाओं को जीवन का एक अहम हिस्सा मानकर उत्सव के रूप में मनाएंगे.” हिस्सा लेने वालों को चुनने के लिए, 1 दिसंबर से 11 जनवरी तक MyGov पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वेबसाइट पर आपको मल्टीपल चॉइस सवालों का जवाब देना होगा. कक्षा 6 से 12 तक के छात्र, शिक्षक और माता-पिता इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले सकते हैं. बच्चे 500 शब्दों में अपना सवाल भी लिखकर जमा कर सकते हैं.

5 करोड़ लोगों ने लिया था हिस्सा
2025 में ‘परीक्षा पे चर्चा’ ने एक शानदार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 245 से ज़्यादा देशों के स्टूडेंट्स, 153 देशों के टीचर्स और 149 देशों के पेरेंट्स ने हिस्सा लिया. यह प्रोग्राम 2018 में पहले एडिशन में सिर्फ 22,000 पार्टिसिपेंट्स से बढ़कर 2025 में आठवें एडिशन में 3.56 करोड़ रजिस्ट्रेशन तक पहुंच गया है. इसके साथ ही ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2025 से जुड़ी देश भर में जन आंदोलन एक्टिविटीज में 1.55 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया, जिससे कुल पार्टिसिपेशन लगभग 5 करोड़ हो गया.
बच्चों को सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित करती है पहल
‘परीक्षा पे चर्चा’ का आठवां एडिशन इस साल 10 फरवरी को टेलीकास्ट किया गया था. यह बातचीत राष्ट्रीय राजधानी में सुंदर नर्सरी में एक नए इनोवेटिव फॉर्मेट में हुई थी, जिसमें अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 36 स्टूडेंट्स शामिल हुए , जो सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, सैनिक स्कूलों, एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों और CBSE स्कूलों को रिप्रेजेंट कर रहे थे. परीक्षा पे चर्चा में स्पोर्ट्स, डिसिप्लिन, मेंटल हेल्थ, न्यूट्रिशन, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, क्रिएटिविटी और पॉजिटिविटी जैसे टॉपिक पर बच्चों की काउंसलिंग की जाती है, जिसमें जानी-मानी हस्तियों से प्रेरणा लेने वाली बातें बताई जाती हैं.
यह भी पढ़ें- Delhi Nursery Admission: दिल्ली में नर्सरी-KG के एडमिशन शुरू, जानें कैसे भरना है फॉर्म और कब आएगी लिस्ट
