Home राज्यGoa गोवा नाइट क्लब हादसा: क्लब के मुख्य महाप्रबंधक समेत 4 गिरफ्तार, इलेक्ट्रिक पटाखों से लगी थी आग

गोवा नाइट क्लब हादसा: क्लब के मुख्य महाप्रबंधक समेत 4 गिरफ्तार, इलेक्ट्रिक पटाखों से लगी थी आग

0 comment
Goa nightclub

Goa Night Club: गोवा में ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में आग लगने के बाद क्लब के चार अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Goa Night Club: गोवा में ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में आग लगने के बाद क्लब के चार अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अंदर इलेक्ट्रिक पटाखे फोड़े गए थे जिससे आग लगी. उन्होंने कहा कि क्लब मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सावंत ने क्लब में आग लगने की घटना के कुछ घंटे बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव डॉ. वी कैंडवेलू और पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार को दोषी सरकारी अधिकारियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. सावंत ने इस दुखद हादसे के बाद स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य प्रशासन और गृह विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं.

जांच के लिए समिति गठित

सावंत ने कहा कि डीजीपी को क्लब के मालिकों सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार प्रबंधक राजीव सिंघानिया और गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने घटना की जांच के लिए दक्षिण गोवा कलेक्टर, अग्निशमन व आपातकालीन सेवाओं के उप निदेशक और फोरेंसिक प्रयोगशाला के निदेशक की एक समिति भी गठित की है. समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित करने के उपाय किए हैं कि ऐसी घटनाएं फिर न हों. उन्होंने कहा कि आतिथ्य क्षेत्र के सभी नाइट क्लबों और अन्य प्रतिष्ठानों को एक सलाह जारी की जाएगी जिसमें उन्हें पर्याप्त सुरक्षा सावधानी बरतने के लिए कहा जाएगा.

हर क्लब का होगा आडिट

सावंत ने कहा कि जिन सरकारी अधिकारियों ने क्लब को संचालित करने की अनुमति दी थी, उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अधिकारी बिना अनुमति के संचालित होने वाले क्लबों और उन स्थानों का भी ऑडिट करेंगे जहां बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पांच लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कोष से दी जाएगी. सीएम ने बताया कि मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके मूल स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था की जाएगी. सावंत ने कहा कि यह घटना शनिवार रात 11.45 बजे हुई और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं और पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं. शुरुआत में अग्निशमन कर्मियों ने फर्श पर केवल दो शव देखे, लेकिन बाद में रसोई में 23 और शव मिले.

ये भी पढ़ेंः गोवा नाइट क्लब में आग लगने से 25 की मौत, PM मोदी ने किया 2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?