Haridwar Stone Pelting: हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके में रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं शौर्य यात्रा निकाली थी, जिसपर पथराव किया. घटना से हरिद्वार में तनाव का माहौल है.
8 December, 2025
Haridwar Stone Pelting: उत्तराखंड में हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके में रविवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब बजरंग दल के निकाले जा रहे एक जुलूस पर पर पथराव किया गया. पथराव के बाद कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया, हालांकि पुलिस अधिकारियों ने हालात को संभालने की कोशिश की. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे और गुस्साए बजरंग दल कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बुलडोजर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता
बजरंग दल ने शाम को ‘शौर्य यात्रा’ निकाली थी. उन्होंने बताया कि जुलूस हरिद्वार में तीन अलग-अलग जगहों से शुरू हुआ और ज्वालापुर के राम चौक पर पहुंचते ही पथराव की घटना हुई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीमें भारी फोर्स के साथ पहुंचीं और स्थिति को संभालने की कोशिश करने लगीं. कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि अज्ञात लोगों ने उन पर पथराव किया और पेट्रोल बम जैसा पदार्थ फेंका. कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस बीच, कुछ कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गए. बाकी कार्यकर्ता भी राम चौक पर धरने पर बैठ गए.

पुलिस ने संभाली स्थिति
चौक पर जाम लगने और हालात बिगड़ने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि पत्थर फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और आगे की जांच कर रही है. बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष अनुज वालिया ने आरोप लगाया कि जब जुलूस राम चौक पर पहुंचा तो कुछ लोगों ने पथराव किया. उन्होंने कहा, “हरिद्वार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है, और धार्मिक जुलूसों पर हमले प्रशासन की नाकामी दिखाते हैं.”
आरोपियों की पहचान जारी
हरिद्वार शहर के पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने कहा कि जुलूस पर कथित तौर पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान होने के बाद उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी है और चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- गोवा नाइट क्लब हादसा: क्लब के मुख्य महाप्रबंधक समेत 4 गिरफ्तार, इलेक्ट्रिक पटाखों से लगी थी आग
