Velvet Suit for Winter Wedding: विंटर वेडिंग के लिए अगर आप भी कुछ क्लासी और वॉर्म ढूंढ़ रही हैं, तो आज हम आपके लिए वेलवेट सूटों का सबसे खूबसूरत कलेक्शन लाए हैं.
08 December, 2025
Velvet Suit for Winter Wedding: वेडिंग सीजन शुरू होते ही हर लड़की के मन में एक ही सवाल आता है कि इस बार क्या पहनें जो स्टाइलिश भी हो और गर्म भी रखे? ऐसे में वेलवेट पार्टी-वियर सूट आपका सबसे भरोसेमंद फैशन पार्टनर हो सकता है. ये सॉफ्ट, शाइनी और रिच फैब्रिक वाले वेलवेट सूट किसी भी फंक्शन में आपको रॉयल लुक दे सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए 6 खूबसूरत वेलवेट सूट ऑप्शन लेकर आए हैं, जो इस विंटर में आपके लुक को सबसे खास बना देंगे.

वेलवेट अनारकली सूट
अगर आप किसी भी फंक्शन में ग्रैंड एंट्री चाहती हैं, तो हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला अनारकली वेलवेट सूट परफेक्ट रहेगा. इसके साथ मैचिंग दुपट्टा, आपके लुक को और एलिगेंट बना देगा. विंटर वेडिंग के लिए इस तरह का लुक एक इंस्पिरेशन है.

स्ट्रेट-कट सूट
मैरून रंग और गोल्डन जरी वर्क का क्लासिक कॉम्बिनेशन कभी गलत नहीं जाता. स्ट्रेट-कट वेलवेट सूट हर बॉडी टाइप पर अच्छा दिखता है. आप इसे लाइट मेकअप और एक्सेसरीज़ के साथ स्टाइल करके परफेक्ट लुक पा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः वर्किंग वुमन से लेकर नई दुल्हन तक, हर किसी के लिए परफेक्ट है Silk साड़ियों का ऑप्शन

पेपलम स्टाइल
ट्रेंडी और मॉडर्न लुक चाहने वाली लड़कियों के लिए पेपलम वेलवेट सूट शानदार ऑप्शन है. ऊपर पेपलम टॉप और नीचे शरारा या पलाज़ो का ये कॉम्बो पार्टी में सबका ध्यान खींच लेगा. हल्का शीयर दुपट्टा कैरी करके इस आउटफिट में बैलेंस क्रिएट कर सकती हैं.

मिरर वर्क
वेलवेट में मिरर वर्क शाम के फंक्शन के लिए एकदम बढ़िया लगता है. ये लुक न तो ज़्यादा हैवी लगता है और न ही ओवर द टॉप. बस स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ आपका विंटर पार्टी लुक तैया हो जाएगा.

वेलवेट प्लाज़ो सूट
वेलवेट इस सीजन का सबसे हॉट चॉइस फैब्रिक बन चुका है. लाइट जरी, सीक्विन या गोटा वर्क के साथ इस तरह के सूट हर लड़की को रॉयल टच देते हैं. इसके साथ चौड़े प्लाज़ो और सिल्क दुपट्टा आपके लुक को पिक्चर-परफेक्ट बना सकते हैं.

शरारा सूट
अगर आपको अपने लुक में थोड़ा ड्रामा पसंद है, तो हेवी दुपट्टे वाला वेलवेट शरारा सूट आपका स्टाइल स्टेटमेंट बन सकता है. इसका फलेयर और वेलवेट की शाइन मिलकर फंक्शन में आपका लुक एक लेवल ऊपर ले जाएगा.
यह भी पढ़ेंः नए जमाने की मेहंदी से निखरेगी दूल्हा-दुल्हन के हाथों की रंगत, नहीं हटेगी बारातियों की नज़र
