Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर नोटों का बवंडर ले आई है. सिर्फ 3 दिनों में ही फिल्म ने बंपर कमाई करके मेकर्स की झोली भर दी है.
08 December, 2025
Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस तूफान ले आई है. सिर्फ 3 दिनों में ही फिल्म ने दुनियाभर में 160.15 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. मेकर्स ने हाल ही में ये आंकड़े सोशल मीडिया पर शेयर किए. आपको बता दें कि ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और तभी से थिएटर्स में इसका जलवा बरकरार है. ये फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर ने बनाई है. इसमें रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर. माधवन और राकेश बेदी जैसे दमदार कलाकार भी हैं.

तीन दिन की कमाई
‘धुरंधर’ की शानदार कमाई का अपडेट खुद आर. माधवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया. उनके पोस्ट में हर दिन का कलेक्शन शामिल था. उन्होंने बताया कि, शुक्रवार को ‘धुरंधर’ ने 28.60 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस किया. दूसरे दिन यानी शनिवार को रणवीर सिंह के फैन्स ने उन्हें खुश कर दिया और फिल्म ने दूसरे दिन 33.10 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने सबको हैरान कर दिया, जो 44.80 करोड़ रुपये रहा. इसी के साथ फिल्म का भारत में कुल नेट कलेक्शन 106.50 करोड़ रुपये पहुंच गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने तीन दिन में 160.15 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया, जो किसी भी बड़े स्टार की हिट फिल्म की रफ्तार को टक्कर देता है.
यह भी पढ़ेंः Gaurav Khanna बने Big Boss 19 के बादशाह, शो की ट्रॉफी के साथ घर ले आए लाखों रुपये
कंटेंट में दम
‘धुरंधर’ एक ऐसी अंडरवर्ल्ड सागा है जो ऑडियन्स को क्राइम और टेररिज्म की दुनिया की गहराइयों में ले जाती है. फिल्म में क्रिमिलन, मुखबिरों और सीक्रेट ऑपरेशन्स से जुड़े किरदारों की ज़िंदगियां आपस में टकराती हैं. फिल्म की कहानी में स्पाई, धोखा, थ्रिल और एक्शन का ऐसा कॉम्बिनेशन है, जो दर्शकों को खींचकर थिएटर तक ला रहा है. वहीं, इस फिल्म को आदित्य धर और उनके भाई लोकेश धर ने अपनी कंपनी B62 Studios के बैनर में प्रोड्यूस किया है. साथ में ज्योति देशपांडे (Jio Studios) भी इसकी को-प्रोड्यूसर हैं.

बेहतरीन स्टारकास्ट
रणवीर सिंह की दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस, संजय दत्त और अक्षय खन्ना की टक्कर और माधवन के स्वैग ने मिलकर ‘धुरंधर’ को इस साल की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक बना दिया है. तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कलेक्शन ये साबित करता है कि ‘धुरंधर’ अभी लंबी दौड़ने वाली है. फिल्म का जलवा थिएटर्स में बना हुआ है और आने वाले दिनों में इसके आंकड़े और भी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. रणवीर सिंह के फैंस पहले ही ‘धुरंधर’ को उनके करियर की सबसे दमदार फिल्मों में से एक बता रहे हैं
यह भी पढ़ेंः Dhurandhar की स्क्रीन से कहीं बड़ी है मेजर Mohit Sharma की कहानी, जानें देश के असली हीरो के बारे में
