3 Idiots Sequel: राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर मूवी 3 इडियट्स के सीक्वल की चर्चा काफी टाइम से हो रही है. आप भी जानें आमिर खान की इस कल्ट क्लासिक के पार्ट 2 की सच्चाई.
10 December, 2025
3 Idiots Sequel: राजकुमार हिरानी और आमिर खान फिर एक बार साथ आने वाले हैं, और वो भी उस फिल्म के लिए जिसके डायलॉग आज भी लोग दिल से बोलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स का सीक्वल जल्द ही आने वाला है. यानी एक बार फिर आमिर खान, करीना कपूर, आर. माधवन और शरमन जोशी अपने-अपने आइकॉनिक किरदारों में लोगों का दिल जीतते हुए नजर आएंगे.

सीक्वल के साथ वापसी
हाल ही में खबर आई थी कि राजकुमार हिरानी और आमिर खान ने दादासाहेब फाल्के की बायोपिक को फिलहाल के लिए रोक दिया है क्योंकि दोनों उसकी स्क्रिप्ट से पूरी तरह खुश नहीं थे. ऐसे में आमिर और हिरानी ने वापस उसी दुनिया की तरफ रुख किया, जहां उन्होंने मिलकर इतिहास रचा था, यानी 3 इडियट्स की दुनिया. बताया जा रहा है कि इसके सीक्वल की कहानी पहले पार्ट के 15 साल बाद से शुरू होगी. फिल्म के क्लाईमेक्स में हमने देखा था कि पिया (करीना कपूर), फरहान (आर माधवन) और राजू (शरमन जोशी) मिलकर रैंचो उर्फ फुंशुख वांगडू को लद्दाख के एक स्कूल में ढूंढ़ लेते हैं. अब सीक्वल में दिखाया जाएगा कि इन सालों में हर किरदार किस राह पर चला और अब कैसे उनकी जिंदगी फिर एक मोड़ पर उन्हें मिलाती है.
यह भी पढ़ेंः Dhurandhar में Akshaye Khanna की एंट्री सॉन्ग पर फैन्स फिदा, बॉबी के ‘जमाल कुडू’ को मिली जबरदस्त टक्कर

वायरस पर कन्फ्यूजन
हालांकि, अभी ये क्लियर नहीं है कि बोमन ईरानी और मोना सिंह 3 इडियट्स के सीक्वल में नज़र आएंगे या नहीं. हां, मगर फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ये यादगार किरदार फिर से लौटें, क्योंकि इनके बिना 3 इडियट्स की दुनिया अधूरी है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स को सीक्वल की स्क्रिप्ट पर पूरा भरोसा है. उनका कहना है कि, फिल्म का सीक्वल पहले पार्ट की तरह ही मजेदार, इमोशनल और मैसेज से भरपूर होगा. राजकुमार हिरानी पिछले कई सालों से 3 इडियट्स 2 का आइडिया दिमाग में रखे हुए थे, लेकिन वो तभी आगे बढ़ना चाहते थे जब स्क्रिप्ट पहली फिल्म की लेगेसी को मैच कर सके.

‘मुन्ना भाई 3’
3 इडियट्स के अलावा मेकर्स मुन्ना भाई फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म पर भी काम कर रहे हैं. अरशद वारसी ने इस साल इंटरव्यू में बताया था कि इस बार मामला थोड़ा सीरियस है और राजकुमार हिरानी सच में स्क्रिप्ट को आगे बढ़ा रहे हैं. खुद हिरानी ने भी पिछले साल कहा था कि उनके पास एक यूनिक आइडिया है और वो इस पर मेहनत कर रहे हैं. कुल मिलाकर, 3 इडियट्स 2 की खबर ने सोशल मीडिया पर पहले ही तहलका मचा दिया है. लगभग 16 साल बाद रैंचो, पिया, फरहान और राजू को एक साथ देखना अपने आप में ही अलग एक्सपीरिएंस होगा. फैंस बस अब ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं V Shantaram जिनकी बायोपिक को लेकर हो रही है चर्चा, आप भी जानें भारतीय सिनेमा के जादूगर के बारे में
