Home राज्यPunjab पंजाब में राजनीतिक हलचल तेजः सेखों गिरफ्तार, जानें सनसनीखेज नाभा जेल ब्रेक कांड से क्या है संबंध

पंजाब में राजनीतिक हलचल तेजः सेखों गिरफ्तार, जानें सनसनीखेज नाभा जेल ब्रेक कांड से क्या है संबंध

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
punjab police

Punjab News: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों से पहले गैंगस्टर से नेता बने गुरप्रीत सिंह सेखों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Punjab News: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों से पहले गैंगस्टर से नेता बने गुरप्रीत सिंह सेखों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही समर्थकों में आक्रोश फैल गया. लोगों ने फिरोजपुर-लुधियाना सड़क जाम कर दिया. समर्थकों ने पुलिस और आम आदमी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. सेखों के परिवार के दो सदस्य फिरोजशाह और बाजिदपुर क्षेत्रों से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल ने इन उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया है. सेखों को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को उनके कई समर्थकों ने कुलगढ़ी पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. फिरोजपुर-लुधियाना सड़क जाम कर दिया. पुलिस और आम आदमी सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए उनकी रिहाई की मांग की.

जनता के समर्थन से AAP डरीः सेखों

पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) करण शर्मा ने बताया कि सेखों को उनके दो अन्य साथियों के साथ एहतियाती उपायों के तहत गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी ने कहा कि शुक्रवार को उन्हें आगे की कार्यवाही के लिए एसडीएम अदालत में पेश किया जाएगा. गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले सेखों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ पुलिस कार्रवाई की आशंका जताई थी. वीडियो में उन्होंने कहा था कि पुलिस दबाव में है, क्योंकि सत्ताधारी आम आदमी सरकार के स्थानीय नेता जनता से मिल रहे उनके भारी समर्थन से डरे हुए हैं. शिरोमणि अकाली दल जिला अध्यक्ष जोगिंदर सिंह जिंदू ने कहा कि यह अराजकता की पराकाष्ठा है क्योंकि आम आदमी सरकार जादू-टोना करके राज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट कर रही है. जिंदू ने आरोप लगाया कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि स्थानीय AAP विधायक ने अपनी हार स्वीकार कर ली है, जिसके कारण उन्होंने हताशा में यह कदम उठाया है.

2027 में लड़ेंगे पंजाब विधानसभा चुनाव

सेखों की टीम के सदस्य अर्शदीप सिंह ने कहा कि हमें इस जिला परिषद चुनाव में मतदाताओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, जिसके कारण AAP नेतृत्व अब हमें डराने-धमकाने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि सेखों के उम्मीदवार ये चुनाव जीतेंगे क्योंकि जनता का समर्थन उनके साथ है. इससे पहले सेखों ने 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा भी की है. उन्होंने कहा था कि वे अपना अतीत भुला चुके हैं और अब अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर हैं. सेखों 2016 में सनसनीखेज नाभा जेल ब्रेक कांड के आरोपियों में से एक थे, जब SAD-BJP सरकार सत्ता में थी. सेखों को पांच अपराधियों और दो आतंकवादियों के साथ 16 अपराधियों ने नाभा जेल पर हमला करने के बाद रिहा कराया था. पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव 14 दिसंबर को होने हैं. मतदान के तीन दिन बाद वोटों की गिनती की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः 500 करोड़ वाले बयान पर DK का पलटवार, कहा- नवजोत कौर मानसिक संतुलन खो बैठी हैं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?