Home Top News कोलकाता में मेस्सी के कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी, ममता ने दिए जांच के आदेश; फिर मांगी माफी

कोलकाता में मेस्सी के कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी, ममता ने दिए जांच के आदेश; फिर मांगी माफी

by Sachin Kumar
0 comment

Messi Event in Kolkata : कोलकाता में अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी अपनी एक मूर्ति का अनावरण करने के लिए आए थे. इस दौरान फैंस को लगा कि उन्हें भी एक झलक देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

Messi Event in Kolkata : फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक और यादगार बनने वाला लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का कोलकाता दौरा उस वक्त अव्यवस्था और हंगामे में बदल गया. सॉल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवभारती स्टेडियम के अचानक हालात बेकाबू हो गए. बताया जा रहा है कि अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी की एक झलक देखने के लिए आएं फैंस को उन्हें नहीं देखने गया तो उन्होंने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके बाद व्यवस्था को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को हाई-लेवल जांच के आदेश देने पड़े. इसके अलावा 2011 के बाद उस जगह पर उनका पहला आगमन था, उसने भीड़ के बड़े हिस्से को निराश कर दिया और उनकी एक झलक देखने के लिए लोगों ने टिकट के लिए महंगी रकम चुकाई थी.

नहीं मिली झलक देखने को, तो मचा हंगामा

रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेडियम के अंदर एंट्री, बैठने की व्यवस्था और विजिबिलिटी को लेकर फैंस में क्रोध देखने को मिला. कई फैंस को उम्मीद थी कि वे अपने आइकन फुटबॉलर को काफी करीब से देख पाएंगे, लेकिन धीरे-धीरे जब साफ होता चला गया कि वह अधिकतर दर्शकों को मेसी की झलक नहीं देखने को मिली. इसके बाद ही माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. इसके अलावा मेस्सी जब पिच पर थोड़ी दूर चले और उस दौरान स्टैंड्स पर खड़े हुए लोग जोर-जोर से मेस्सी-मेस्सी चिल्लाने लगे. हालांकि, फैंस को जल्द ही एहसास हो गया कि फुटबॉलर को बहुत ज्यादा सिक्योरिटी में रखा गया था और स्टेडियम के बड़े हिस्से से वह मुश्किल से ही दिख रहे थे. कई दर्शकों ने कहा कि बड़े स्क्रीन पर भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था.

मैदान से गायब हुए आयोजक

साथ ही फैंस के बीच निराशा उस वक्त काफी बढ़ गई जब पता चला कि मेस्सी स्टेडियम का पूरा चक्कर नहीं लगाएंगे, जो उस दौरान एक प्रोग्राम का हिस्सा भी था. इसके बजाय वह वापस मुड़ गए और अपने तय समय से पहले ही मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद लोगों के बीच गुस्सा भड़ गया और मैदान पर लोगों ने बोतलों के साथ प्लास्टिक की कुर्सियां भी फेंकनी शुरू कर दी. इसके अलावा लोगो ने स्पॉन्सर के बैनर और होर्डिंग भी फाड़ दिए, फाइबरग्लास की सीटें तोड़ दी गईं और भीड़ के कुछ हिस्सों ने बैरिकेड्स तोड़कर मैदान में घुसने की कोशिश की. प्रदर्शनकारी राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास और इवेंट ऑर्गनाइजर शताद्रु की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारे लगाते हुए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की मेसी के जाने के तुरंत बाद दत्ता और उनकी टीम समेत आयोजक मैदान से गायब हो गए.

यह भी पढ़ें- BMW और रुतबा: क्यों भड़का SC? जमानत देने से इनकार, कहा- ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?