Home Top News सीरिया में आतंकी हमले में 3 अमेरिकी जवानों की मौत, ट्रंप ने कहा- ISI को बख्शेंगे नहीं

सीरिया में आतंकी हमले में 3 अमेरिकी जवानों की मौत, ट्रंप ने कहा- ISI को बख्शेंगे नहीं

by Live Times
0 comment
Syria ISI Attack

Syria ISI Attack: सीरिया के पल्मायरा में ISI के आंतकी हमले में अमेरिका के दो जवान और एक नारिक मारे गए हैं, जिसके बाद अमेरिका ने आईएसआई को सख्त चेतावनी दी है.

14 December, 2025

Syria ISI Attack: अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने बताया कि शनिवार को सीरिया के सेंट्रल हिस्से में इस्लामिक स्टेट ग्रुप के एक अकेले सदस्य ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी नागरिक मारे गए और तीन अन्य लोग घायल हो गए. सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर यह हमला राष्ट्रपति बशर असद के एक साल पहले सत्ता से हटने के बाद पहली बार हुआ है, जिसमें जान-माल का नुकसान हुआ है.

अमेरिका ने दी चेतावनी

सेंट्रल कमांड ने X पर एक पोस्ट में कहा कि परिवारों के सम्मान के तौर पर और रक्षा विभाग की पॉलिसी के अनुसार, सैनिकों की पहचान तब तक गुप्त रखी जाएगी जब तक उनके परिवार वालों को सूचित करने के 24 घंटे पूरे नहीं हो जाते. अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने X पर पोस्ट किया “यह जान लो, अगर तुम अमेरिकियों को निशाना बनाते हो, तो तुम दुनिया में कहीं भी हो, अपनी बाकी की छोटी, बेचैन ज़िंदगी यह जानते हुए बिताओगे कि यूनाइटेड स्टेट्स तुम्हें ढूंढेगा, तुम्हें पकड़ेगा, और बेरहमी से मार डालेगा.”

सीरियाई सुरक्षा बल का सदस्य था हमलावर

सरकारी समाचार एजेंसी SANA के अनुसार, गोलीबारी ऐतिहासिक पल्मायरा के पास हुई, जिसने पहले कहा था कि सीरियाई सुरक्षा बल के दो सदस्य और कई अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं. घायलों को हेलीकॉप्टर से इराक और जॉर्डन की सीमा के पास अल-तनफ गैरीसन ले जाया गया. SANA ने कहा कि हमलावर मारा गया, लेकिन उसने और ज़्यादा जानकारी नहीं दी. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हमलावर सीरियाई सुरक्षा बल का सदस्य था.

करारा जवाब दिया जाएगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “हम सीरिया में तीन महान अमेरिकी देशभक्तों, दो सैनिकों और एक नागरिक की मौत पर दुख जताते हैं। हम तीन घायल सैनिकों के लिए भी प्रार्थना करते हैं, जिनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। यह सीरिया के एक बहुत खतरनाक हिस्से में अमेरिका और सीरिया पर ISIS का हमला था, जो पूरी तरह से उनके कंट्रोल में नहीं है। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद इस हमले से बहुत गुस्से में और परेशान हैं। इसका करारा जवाब दिया जाएगा।”

सीरियाई गठबंधन के साथ मिलकर लड़ रहा अमेरिका

अमेरिकी सेना ने इस्लामिक स्टेट ग्रुप से लड़ने वाले गठबंधन के सहयोगी के तौर पर पूर्वी सीरिया में सैकड़ों सैनिक तैनात किए हैं. पिछले महीने, सीरिया ISI के खिलाफ लड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन में शामिल हो गया, क्योंकि असद को सत्ता से हटाने के बाद जब विद्रोहियों ने दमिश्क में उनकी सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया था, तब से दमिश्क पश्चिमी देशों के साथ अपने संबंध सुधार रहा है. ISI को 2019 में सीरिया में युद्ध के मैदान में हरा दिया गया था, लेकिन ग्रुप के स्लीपर सेल अभी भी देश में घातक हमले करते हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि ग्रुप के पास अभी भी सीरिया और इराक में 5,000 से 7,000 लड़ाके हैं. अमेरिकी सैनिक, जो IS के खिलाफ़ एक बड़े अभियान के तहत दूसरी सेनाओं को ट्रेनिंग देने के लिए सीरिया के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- पूर्व नौकरशाह राज कुमार गोयल होंगे नए CIC, PM की अध्यक्षता में हुआ फैसला, ये होंगे 8 नए IC

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?