Elon Musk Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है. उनकी नेट वर्थ अब 600 बिलियन डॉलर यानी 54.49 लाख करोड़ पहुंच गई है.
18 December, 2025
Elon Musk Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. टेस्ला, स्पेसएक्स और स्टारलिंक के मालिक एलन मस्क दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जिनके पास 600 बिलियन डॉलक की संपत्ति है. उनकी नेट वर्थ अब 600 बिलियन डॉलर यानी 54.49 लाख करोड़ पर पहुंच गई है. उनके इतिहास रचने में सबसे ज्यादा योगदान उनकी कंपनी स्पेसएक्स के बढ़ते मूल्य का है. पूरी दुनिया में अब तक किसी ने इतने पैसे नहीं कमाए हैं.

दो महीने में कमाए 100 बिलियन डॉलर
एलन मस्क अक्टूबर 2025 में 500 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ को पार करने वाले पहले शख्स बने थे. दो महीने के अंदर ही उन्होंने 100 बिलियन डॉलर की कमाई की और अब वे 600 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. अगले साल मस्क की कंपनी उन्हें एक नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सकती है, क्योंकि स्पेसएक्स 2026 में अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है, जिसके बारे में कई रिपोर्ट का दावा है कि इससे कंपनी की वैल्यूएशन 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी.

स्पेसएक्स और टेस्ला ने बढ़ाई नेटवर्थ
मस्क के पास टेस्ला का लगभग 12% हिस्सा है, जिसकी कीमत लगभग $197 बिलियन है. बिक्री में थोड़ी गिरावट के बावजूद, इस साल टेस्ला के शेयर 13% बढ़े हैं. मस्क के पास स्पेसएक्स का 42% हिस्सा है. स्पेसएक्स की वैल्यूएशन में हालिया बढ़ोतरी उनकी दौलत में उछाल का सबसे बड़ा कारण है. नवंबर में, टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने मस्क के लिए $1 ट्रिलियन के पे पैकेज को मंज़ूरी दी, जो इतिहास का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट कंपनसेशन पैकेज है. इस कदम को AI और रोबोटिक्स में कंपनी की कोशिशों को सपोर्ट करने के तरीके के तौर पर देखा गया.
आगे नए रिकॉर्ड बनाएंगे मस्क!
एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI भी सुर्खियों में है, जो $15 बिलियन की नई फंडिंग जुटाने के लिए बातचीत कर रही है. इससे कंपनी का वैल्यूएशन $230 बिलियन हो जाएगी. मस्क, टेस्ला, स्पेसएक्स और xAI ने इस खबर पर तुरंत कोई कमेंट नहीं किया. हालांकि, निवेशक और मार्केट उत्साहित हैं.
यह भी पढ़ें- पुतिन ने जेलेंस्की और पश्चिमी देशों को फिर दी चेतावनी! कहा- अगर शांति समझौता विफल रहा तो…
