Home मनोरंजन Shahrukh Khan से Alia Bhatt तक, 2025 के रेड कार्पेट पर इन भारतीय स्टार्स का रहा जलवा

Shahrukh Khan से Alia Bhatt तक, 2025 के रेड कार्पेट पर इन भारतीय स्टार्स का रहा जलवा

by Preeti Pal
0 comment
Shahrukh Khan से Alia Bhatt तक, 2025 के रेड कार्पेट पर इन भारतीय स्टार्स का रहा जलवा

Best Red Carpet Looks of 2025: 2025 के रेड कार्पेट लुक्स साबित करते हैं कि इंडियन सेलिब्रिटीज अब सिर्फ फैशन फॉलो नहीं कर रहे, बल्कि ट्रेंड सेट कर रहे हैं.

18 December, 2025

Best Red Carpet Looks of 2025: साल 2025 अब अपने आख़िरी पड़ाव पर है. ऐसे में फैशन की दुनिया में एक बार फिर उन खास पलों को याद करने का टाइम आ गया है, जब भारतीय स्टार्स ने इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर अपने लुक्स से इतिहास रचा था. इस साल रेड कार्पेट सिर्फ स्टाइल का स्टेज नहीं रहा, बल्कि इंडियन कल्चर, पहचान और पर्सनल स्टोरीटेलिंग का शानदार डिस्प्ले भी बना. यही वजह है कि 2025 में शाहरुख खान से लेकर आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांझ और ऐश्वर्या राय बच्चन तक, हर स्टार का लुक लाइमलाइट में रहा.

शाहरुख खान

2025 में शाहरुख खान ने पहली बार मेट गाला में कदम रखा और वो आते ही रेड कार्पेट पर छा गए. उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया ऑल ब्लैक आउटफिट पहना था. रेड कार्पेट पर किंग खान का लुक सिंपल लेकिन पावरफुल लगा. लेकिन सबसे ज्यादा पसंद किया गया उनका क्रिस्टल वाला ‘K’ शेप पेंडेंट. बिना किसी ज़्यादा तामझाम के, इस छोटी सी डिटेल ने शाहरुख के लुक में पर्सनल टच एड कर दिया. हफ्तों तक शाहरुख का ये लुक सोशल मीडिया पर छाया रहा.

यह भी पढ़ेंः एक्सपेरिमेंटल दुल्हनों के लिए 5 हटके Bridal Makeup लुक्स, अब लगेगा ट्रेडिशनल में मॉर्डन तड़का

आलिया भट्ट

कान्स फिल्म फेस्टिवल की क्लोज़िंग सेरेमनी में आलिया भट्ट ने अपने लुक्स से सबको दीवाना बना दिया. वो पहली भारतीय एक्ट्रेस बनीं, जिन्होंने गुच्ची की साड़ी पहनी. इससे पहले गुच्ची जैसे बडे इंटरनेशनल ब्रान्ड ने साड़ी बनाई भी नहीं थी. GG मोनोग्राम और स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजी ये साड़ी इंडियन ट्रेडिशन और ग्लोबल फैशन का खूबसूरत कॉम्बिनेशन थी. इस लुक ने न सिर्फ आलिया की ग्लोबल पहचान को स्ट्रॉन्ग किया, बल्कि भारतीय साड़ी को इंटरनेशनल फैशन मैप पर नई ऊंचाई भी दी.

दिलजीत दोसांझ

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में मॉडर्न महाराजा बनकर सबका दिल जीत लिया. उन्होंने अपनी सिख विरासत को शाही अंदाज़ में पेश किया. आइवरी कलर की शेरवानी से इंस्पायर सूट, उस पर गोल्डन कढ़ाई और फ्लोर-लेंथ सिल्क केप, सब कुछ बहुत शानदार लग रहा था. केप पर पंजाब का नक्शा और गुरुमुखी में लिखा मंत्र दिलजीत के इस लुक को और भी डीप बना गया.

ऐश्वर्या राय बच्चन

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा की तरह सबसे ज़्यादा लाइमलाइट में रहीं. इस बार उन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर आइवरी बनारसी हैंडलूम साड़ी पहनी थी. साड़ी में कढ़वा तकनीक से बने ब्रोकेड मोटिफ्स थे. इसके साथ ड्रेप किया गया दुपट्टा गाउन जैसी ट्रेल बना रहा था, जिसने भारतीय ट्रेडिशनल आउटफिट को इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर खूबसूरती से पेश किया.

यह भी पढ़ेंः शादी-ब्याह के लिए बेस्ट हैं Silver Bangle, डिज़ाइन ऐसे जो आपके हर लुक को बना दें खास

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?