Home खेल शेर-बाघों के बीच मैजिक मैन! Anant Ambani और Radhika Merchant ने Messi को कराया वंतारा का खास टूर

शेर-बाघों के बीच मैजिक मैन! Anant Ambani और Radhika Merchant ने Messi को कराया वंतारा का खास टूर

by Preeti Pal
0 comment
शेर-बाघों के बीच मैजिक मैन! Anant Ambani और Radhika Merchant ने Messi को कराया वंतारा का खास टूर

Messi Vantara Tour: सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का इंडिया टूर लगातार चर्चा में है. हाल ही में वो जामनगर के वंतारा में एंजॉय करते हुए दिखे.

18 December, 2025

Messi Vantara Tour: फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में शुमार लियोनेल मेसी की भारत यात्रा लगातार सुर्खियों में रही. अब इसमें एक बहुत ही खास चैप्टर एड हो चुका है. दरअसल, मंगलवार को अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने गुजरात के जामनगर में वंतारा का दौरा किया. यहां अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट ने मेसी का स्वागत किया. वैसे, मेसी का ये दौरा न सिर्फ स्पोर्ट्स लवर के लिए, बल्कि वाइल्डलाइफ रिजर्व के लिहाज से भी खास माना जा रहा है.

जोरदार स्वागत

मेसी के वंतारा पहुंचने पर ट्रेडिशनल रीति-रिवाजों, फोक म्यूज़िक और फूलों से उनका स्वागत किया गया. आपको बता दे कि ये वाइल्डलाइफ रेस्क्यू अनंत अंबानी की पहल है, जो देश-दुनिया में मशहूर हो चुका है. इस दौरान मेसी के साथ उनकी इंटर मियामी टीम के साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे. सभी ने मिलकर आरती में हिस्सा लिया और वहां काम कर रही टीम से बातचीत की.

यह भी पढ़ेंः पंजाब में खिलाड़ियों को बनाया निशाना! मोहाली से लेकर लुधियाना तक चलीं गोलियां; विस्तार से पढ़ें सभी घटनाएं

अंदर की दुनिया

वंतारा के दौरे पर मेसी ने यहां के बड़े रेस्क्यू इकोसिस्टम को करीब से देखा. अनंत अंबानी के इस सेंटर में बचाए गए शेर, बाघ, हाथी, शाकाहारी जानवर, सरीसृप और कई जानवरों की देखभाल की जाती है. मेसी ने न सिर्फ इन जानवरों को देखा, बल्कि उनके केयरटेकर और डॉक्टर्स से बातचीत भी की. उन्होंने देखा कि किस तरह मेडिकल केयर, न्यूट्रिशन प्लान और रिहैबिलिटेशन प्रोटोकॉल पर काम होता है. उन्हें बताया गया कि कैसे मुश्किल हालात से बचाए गए जानवरों को सुरक्षित, संवेदनशील और लंबे समय तक देखभाल वाले माहौल में रखा जाता है.

वंतारा की तारीफ

इस एक्सपीरियंस पर रिएक्ट करते हुए मेसी ने वंतारा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, वंतारा जो कर रहा है, वो वाकई बहुत खूबसूरत है. जानवरों के लिए किया जा रहा काम, उनकी देखभाल, उन्हें बचाने और सुरक्षित रखने का तरीका बेहद बढ़िया है. इसके अलावा मेसी ने यहे भी कहा कि यहां बिताया टाइम उनके लिए यादगार रहा और वो फ्यूचर में दोबारा आकर इस पहल को सपोर्ट करना चाहेंगे.

GOAT इंडिया टूर

जामनगर का ये दौरा मेसी के GOAT इंडिया टूर के खत्म होने के बाद हुआ. 3 दिन की इस जर्नी का आखिरी पड़ाव सोमवार को दिल्ली में था. इससे पहले मेसी कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई भी गए, जहां फैंस ने उनका जबरदस्त स्वागत किया.

यह भी पढ़ेंः Under-19 एशिया कप में भारत ने पाक को 90 रनों से रौंदा, लगातार दूसरी जीत; दीपेश-कनिष्क की रही अहम भूमिका

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?