Home Top News लोकसभा में भारी विरोध के बीच G-RAM-G बिल पास, जानें क्या है बापू vs राम जी का पूरा विवाद

लोकसभा में भारी विरोध के बीच G-RAM-G बिल पास, जानें क्या है बापू vs राम जी का पूरा विवाद

by Live Times
0 comment
G-RAM-G Bill Passed

G-RAM-G Bill Passed: लोकसभा में आज VB-G RAM G बिल पास हो गया है. यहां जानें बिल के बारे में हर डिटेल.

18 December, 2025

G-RAM-G Bill Passed: लोकसभा में आज भारी हंगामे के बीच विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल पास हो गया है. यह बिल 20 साल पुराने MGNREGA की जगह लाई गई एक नई पहल है, जिसके जरिए पुरानी योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं. देशभर में इस बिल पर राजनीतिक हंगामा हो रहा है. आज लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सांसदों ने बिल की कॉपी तक फाड़ कर फेंक दी. विपक्ष केंद्र सरकार पर बापू का नाम हटाकर भगवान राम का नाम थोपे जाने का आरोप लगा रहा है. चलिए जानते हैं क्या है यह बिल, इसमें क्या बदलाव किए गए हैं और किन नए प्रावधानों को जोड़ा गया है.

क्या है VB-G RAM G बिल?

इस बिल का पूरा नाम है विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) और इसे VB-G RAM G पढ़ा जाएगा. यह बिल 20 पहले शुरु हए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी MGNREGA की जगह लेगा.

अधिक रोजगार की गारंटी: जी राम जी बिल के तहत बेरोजगार ग्रामीण परिवारों को साल में 125 दिन की वैधानिक रोजगार गारंटी दी गई है. मनरेगा में केवल 100 दिनों के लिए रोजगार गारंटी दी गई थी. जी राम जी बिल में ज्यादा दिन रोजगार मिलने से ग्रामीण परिवारों की आय में बढ़ोतरी होगी.

राज्यों की हिस्सेदारी: मनरेगा के तहत लाभार्थियों के ऊपर खर्च होने वाला पूरा पैसा केंद्र सरकार देती थी, लेकिन अब जी राम जी बिल के तहत इसे केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच में बांट दिया गया है. अब योजना का 60 फीसदी खर्ज केंद्र सरकार उठाएगी और 40 फीसदी खर्च राज्य सरकार को उठाना होगा.

समय पर होगा भुगतान: जी राम जी बिल के तहत मजदूरों को हर सप्ताह वेतन दिया जाएगा, बल्कि मनरेगा में वेतन 15 दिन के बाद मिलता था.

ग्रामीण ढांचे को बढ़ावा देना: जी राम जी बिल के जरिए केंद्र सरकार का उद्देश्य सड़क, सार्वजनिक भवन और स्कूल जैसी सरंचना और सरकारी संपत्तियों के निर्माण को बढ़ावा देना है.

कृषि कार्य में संतुलन: बुवाई और कटाई के सीजन के दौरान, राज्य सरकारें खेती के कामों में मज़दूरों की उपलब्धता पक्का करने के लिए MNREGA के कामों को 60 दिनों तक के लिए रोक सकती हैं, ताकि खेती में मजदूरों की कमी न हो.

सत्ता और विपक्ष का बयान

गुरुवार को कई विपक्षी सांसदों ने संसद भवन परिसर के अंदर G RAM G बिल के खिलाफ विरोध मार्च निकाला, जिसमें कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी रोज़गार योजना की “व्यवस्थित हत्या” के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन होगा. कांग्रेस समेत विपक्ष का कहना है कि यह बापू का नाम मिटाने के लिए भाजपा की साजिश है. वहीं बिल पर चर्चा के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विभिन्न पहलों के ज़रिए महात्मा गांधी के आदर्शों को बनाए रखा जाए. चौहान ने गरीबों के कल्याण के लिए सरकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा, “कांग्रेस ने बापू के आदर्शों को खत्म कर दिया, NDA ने PM आवास योजना के तहत बने पक्के घरों, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत के जरिए बापू को जिंदा रखा है.”

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर अरावली को बचाने की मुहिम तेज, अशोक गहलोत ने X पर लगाई ‘Save Aravalli’ की DP

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?