Home Top News ‘माफी मांगे नीतीश कुमार’, बिहार सीएम पर भड़के जावेद अख्तर, कहा- पर्दे के खिलाफ हूं लेकिन…

‘माफी मांगे नीतीश कुमार’, बिहार सीएम पर भड़के जावेद अख्तर, कहा- पर्दे के खिलाफ हूं लेकिन…

by Live Times
0 comment
Nitish Kumar Hijab Controversy

Nitish Kumar Hijab Controversy: लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने हिजाब विवाद पर कहा कि नीतीश कुमार को अपने व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए.

19 December, 2025

Nitish Kumar Hijab Controversy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हिजाब विवाद राजनीति में गरमाया हुआ है. एक समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने मुस्लिम महिला को सम्मान देते हुए उनका हिजाब हटा दिया था. इसके बाद से ही विपक्ष उनपर लगातार हमला बोल रहा है. इस कड़ी में दिग्गज लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने भी नीतीश कुमार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि वे भी पर्दे के खिलाफ हैं लेकिन नीतीश कुमार का यह व्यवहार बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है.

‘माफी मांगे नीतीश कुमार’

जावेद अख्तर ने एक्स पर लिखा कि नीतीश कुमार को बिना शर्त के उस महिला से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने लिखा “जो भी मुझे थोड़ा भी जानता है, वह जानता है कि मैं पर्दा की पारंपरिक अवधारणा के कितना खिलाफ हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी भी तरह से यह स्वीकार कर सकता हूं कि नीतीश कुमार ने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ क्या किया… नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.”

नियुक्ति पत्र लेने आई थी महिला

इस घटना का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल, सीएम के सचिवालय सीएम द्वारा आयुष विभाग में नियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे थे. जब वह महिला अपना नियुक्ति पत्र लेने आई, तो सीएम नीतीश ने उसका ‘हिजाब’ देखा, और कहा ‘यह क्या है’, फिर उन्होंने उसका हिजाब हटा दिया. पटना की इस घटना की दूर-दूर से आलोचना हुई है, जिसमें कई पश्चिम एशियाई देश भी शामिल हैं और JD(U) अध्यक्ष पर मुस्लिम परंपराओं का अनादर करने का आरोप लग रहा है.

पर्द की अवधारणा को नहीं मानते जावेद

इस बीच जावेद अख्तर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र ने उनसे उन महिलाओं के बारे पूछा जो कभी बुर्का नहीं पहनती हैं. छात्र ने पूछा “तो आपके अनुसार, अगर कोई महिला अपना चेहरा ढकती है तो वह कमज़ोर होती है?” इसपर अख्तर ने जवाब दिया “आपको अपने चेहरे पर शर्म क्यों आनी चाहिए? मेरा मानना ​​है कि खुले कपड़े – चाहे पुरुष पहनें या महिलाएं – गरिमापूर्ण नहीं लगते. लेकिन वह अपना चेहरा क्यों ढकती है? उसके ढके हुए चेहरे में ऐसा क्या अश्लील, गंदा और गरिमाहीन है? क्यों? यह पीयर प्रेशर है.”

यह भी पढ़ें- बहराइच में कथावाचक को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देने पर बवाल, DGP ने SP से मांगा जवाब

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?