Kashmiri Suit: सर्दियों में कश्मीरी सूटों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. अगर आपको भी अपने विंटर फैशन को अपग्रेड करना है, तो यहां बेस्ट कश्मीरी सूटों का कलेक्शन लाएं हैं.
19 December, 2025
Kashmiri Suit: अगर आप भी ऐसा एथनिक लुक चाहती हैं, जिसमें रॉयल एलिगेंस हो, ट्रेडिशन की खुशबू हो और मॉडर्न टच भी नजर आए, तो डिजाइनर कश्मीरी सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये कुर्ता सेट किसी भी लड़की के लुक को क्लासी, ग्रेसफुल और खास बना सकते हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए 6 स्टाइलिश कश्मीरी कुर्ता सेट के ऑप्शन लेकर आए हैं, जो हर मौके पर आपको भीड़ से अलग दिखाएंगे.

कढ़ाईदार कश्मीरी सूट
कश्मीरी सूट की खास पहचान उसकी बारीक कढ़ाई से होती है. पश्मीना या ऊनी फैब्रिक पर की गई ट्रेडिशनल कढ़ाई इसे रॉयल लुक देती है. आप इस तरह के कुर्ता सेट को विंटर वेडिंग से लेकर किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः एक्सपेरिमेंटल दुल्हनों के लिए 5 हटके Bridal Makeup लुक्स, अब लगेगा ट्रेडिशनल में मॉर्डन तड़का

फ्लोरल कश्मीरी सूट
अगर आपको सॉफ्ट और फेमिनिन स्टाइल पसंद है, तो फ्लोरल मोटिफ वाला कश्मीरी सूट आपके लिए अच्छा ऑप्शन रहेगा. हल्का मेकअप और मिनिमल जूलरी स्टाइलिंग के साथ आप इस सूट लुक को और खास बना सकती हैं.

डार्क शेड कश्मीरी सूट
मैरून, नेवी ब्लू या एमरल्ड ग्रीन जैसे डार्क कलर के कश्मीरी सूट बहुत ही ज्यादा रॉयल लगते हैं. इनके साथ ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर बैंगल्स पहनकर आप एक दमदार और ग्रेसफुल स्टेटमेंट लुक आसानी से क्रिएट कर सकती हैं.

सिंपल कश्मीरी सूट
अगर आपको मिनिमल लुक पसंद है, तो आप सिंपल एमरॉयड्री वाला कश्मीरी सूट भी अपने लिए ले सकती हैं. इस तरह के कश्मीरी कुर्ता सेट काफी ट्रेंड में भी हैं. कॉलेज गोइंग गर्ल्स से लेकर ऑफिस वियर के लिए ये अच्छा ऑप्शन है.

शॉल स्टाइल
कश्मीरी शॉल के साथ पहना गया सूट सर्दियों में बहुत शाही लुक देता है. इस लुक के साथ पतली सिल्वर चूड़ियों का सेट काफी अच्छा लगता है. विंटर में अपने ओवरऑल फैशन अपीयरेंस को हाई करने के लिए इस तरह का कुर्ता सेट ट्राई कर सकती हैं.

मॉडर्न कट
आजकल कश्मीरी सूट्स में मॉडर्न कट भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसे सूट्स के साथ जियोमेट्रिक या फ्यूज़न डिज़ाइन वाले दुपट्टे काफी अच्छे लगते हैं. आप विंटर फंक्शन के लिए इस तरह का लुक क्रिएट करके सबकी फेवरेट बन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः शादी-ब्याह के लिए बेस्ट हैं Silver Bangle, डिज़ाइन ऐसे जो आपके हर लुक को बना दें खास
