Home Top News अमेरिका ने सीरिया पर बरसाए बम, ISIS के 70 ठिकाने तबाह, US नागरिकों की मौत के बाद एक्शन

अमेरिका ने सीरिया पर बरसाए बम, ISIS के 70 ठिकाने तबाह, US नागरिकों की मौत के बाद एक्शन

by Live Times
0 comment
US Strike on Syria

US Air Strike on Syria: अमेरिका ने शुक्रवार को सीरिया पर एयर स्ट्राइक की. सेंट्रल सीरिया के उन इलाकों में 70 ठिकानों को निशाना बनाया, जहां IS का इंफ्रास्ट्रक्चर और हथियार थे.

20 December, 2025

US Air Strike on Syria: अमेरिका ने शुक्रवार को सीरिया पर एयर स्ट्राइक की. ट्रंप प्रशासन ने सीरीया में इस्लामिक स्टेट ग्रुप के 70 ठिकानों पर हमला किया, जहां आईएस के लड़ाके और हथियारों का ठिकाना था. यह हमला लगभग एक हफ़्ते पहले अमेरिकी सैनिकों पर हुए हमले के जवाब में किया गया, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी नागरिक मारे गए थे. एक अमेरिकी अधिकारी ने इसे “बड़े पैमाने का” हमला बताया, जिसने सेंट्रल सीरिया के उन इलाकों में 70 ठिकानों को निशाना बनाया, जहां IS का इंफ्रास्ट्रक्चर और हथियार थे.

‘युद्ध नहीं, बदला है’

अधिकारियों ने बताया कि यह हमला F-15 ईगल जेट, A-10 थंडरबोल्ट ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट और AH-64 अपाचे हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करके किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि जॉर्डन के F-16 फाइटर जेट और HIMARS रॉकेट आर्टिलरी का भी इस्तेमाल किया गया. रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया पर कहा, “यह किसी युद्ध की शुरुआत नहीं है – यह बदले की घोषणा है. राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में, संयुक्त राज्य अमेरिका अपने लोगों की रक्षा के लिए कभी पीछे नहीं हटेगा और कभी हार नहीं मानेगा.”

ट्रंप की चेतावनी

सीरियाई रेगिस्तान में हुई गोलीबारी के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने “बहुत गंभीर जवाबी कार्रवाई” का वादा किया था, जिसके लिए उन्होंने IS को दोषी ठहराया था. ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इन हमलों में IS के ठिकानों को निशाना बनाया गया. ट्रंप ने सभी बड़े अक्षरों में एक धमकी भी दी, जिसमें समूह को अमेरिकी कर्मियों पर फिर से हमला न करने की चेतावनी दी गई. राष्ट्रपति ने कहा, “सभी आतंकवादियों को जो अमेरिकियों पर हमला करना चाहते हैं, उन्हें चेतावनी दी जाती है – अगर आप किसी भी तरह से अमेरिका पर हमला करते हैं या धमकी देते हैं, तो आप पर पहले से कहीं ज़्यादा ज़ोरदार हमला किया जाएगा.”

सीरियाई फोर्सेज में शामिल था हमलावर

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नूर अल-दीन अल-बाबा ने बताया कि हमलावर दो महीने पहले बेस सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर सीरियाई इंटरनल सिक्योरिटी फोर्सेज में शामिल हुआ था और ISIS से संबंधों के शक के चलते हाल ही में उसका ट्रांसफर कर दिया गया था. हमलावर एक बैठक में घुस गया, जहां अमेरिकी और सीरियाई सुरक्षा अधिकारी एक साथ लंच कर रहे थे, और सीरियाई गार्ड्स से झड़प के बाद उसने गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में दो अमेरिकी गार्ड्स और एक नागरिक की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- ‘युद्ध के मैदान में रूसी सेना आगे बढ़ रही…’ यूक्रेन से जारी संघर्ष के बीच राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा दावा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?