Home Latest News & Updates DU की परीक्षाओं में गड़बड़ियों को लेकर ABVP का प्रदर्शन, दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

DU की परीक्षाओं में गड़बड़ियों को लेकर ABVP का प्रदर्शन, दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

by Sachin Kumar
0 comment

Delhi News : ABVP ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा और कई सेंटरों पर प्रश्न पत्र समय पर नहीं बांटे गए, जिसके कारण स्टूडेंट्स के बीच में कई भ्रम फैले.

Delhi News : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में से एक है. DU हर साल ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए सुचारू दाखिला प्रक्रिया संचालित करता है. यह हर साल करीब एक लाख से ज्यादा डिग्रियां देता है और इसी बीच यह विश्वविद्यालय परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर विवादों में आ गया है. यही वजह है कि छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन किया और हाल ही में हुई सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर गंभीर गड़बड़ियों का आरोप लगाया और विश्वविद्यालय प्रशासन से तुरंत सुधार के लिए कार्रवाई की भी मांग की. वहीं, छात्र संगठन ने एडमिनिस्ट्रेशन को एक मेमोरेंडम भी सौंपा और परीक्षा सिस्टम गलतियों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई.

समय पर नहीं बांटे गए प्रश्न पत्र

ABVP ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा और कई सेंटरों पर प्रश्न पत्र समय पर नहीं बांटे गए, जिसके कारण स्टूडेंट्स के बीच में कई भ्रम फैले. छात्र संगठन ने आगे कहा कि छात्रों ने मार्किंग स्कीम को लेकर अस्पष्टता, पेपर में भाषा संबंधी गलतियों और कई विषयों में गलत सवालों की भी शिकायत की. यही वजह है कि छात्रों को ऐसी गड़बड़ियों के कारण बड़े पैमाने पर मानसिक तनाव और असुविधा का सामना करना पड़ा. इतनी सारी अनियमितताओं को ध्यान में रखते हुए ABVP दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और यूनिवर्सिटी में एक मार्च भी निकाला.

स्टूडेंट्स संगठन ने उठाए गंभीर सवाल

ABVP दिल्ली राज्य सचिव सार्थक शर्मा ने कहा कि परीक्षाओं में बड़े स्तर पर लापरवाही होने की वजह से प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक की विश्वसनीयता कम हुई है. शर्मा ने कहा कि क्वेश्चन पेपर बांटने में देरी, गलत सवाल और अस्पष्ट मूल्यांकन प्रक्रिया गंभीर प्रशासनिक विफलता को दर्शाती है. ABVP इन मुद्दों को स्थायी समाधान के लिए दबाव डालती रहेगी. संगठन ने कहा कि उसने परीक्षा के दौरान ही आपत्तियां उठाई थीं और शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन के जरिए अपनी मांगों को दोहराया. वहीं, ABVP ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट की, जिसमें लिखा कि प्रदर्शन के दौरान छात्रहितों से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की गई. साथ ही प्रभावी हस्तक्षेप के पश्चात दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आगामी दिनों में परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होने दी जाएगी और व्यवस्था को सुचारु बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- गुजरात कोर्ट से कांग्रेस को झटका! मोदी-अडानी का डीप फेक वीडियो हटाने का दिया निर्देश; ये था मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?