Home Top News RIP Bhojpuri Actress Amrita Pandey: ‘दो नाव पर सवार थी उसकी जिंदगी’, मरने से पहले एक्ट्रेस ने किया पोस्ट

RIP Bhojpuri Actress Amrita Pandey: ‘दो नाव पर सवार थी उसकी जिंदगी’, मरने से पहले एक्ट्रेस ने किया पोस्ट

by Live Times
0 comment
RIP Bhojpuri Actress Amrita Pandey: दो नाव पर सवार थी उसकी जिंदगी, मरने से पहले एक्ट्रेस ने किया पोस्ट

Amrita Pandey Death News : भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नापूर्णा उर्फ अमृता पांडेय (Bhojpuri Actress Amrita Pandey) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि 27 वर्षीय अभिनेत्री ने आत्महत्या की होगी,

भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नापूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उनका शव बिहार के भागलपुर जिले में अपने आवास पर मिला. उनकी मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हुई, इसलिए पुलिस टीम जांच में जुट गई है. बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी कि अमृता पांडे के नाम से मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री अन्नपूर्णा बिहार के भागलपुर जिले में अपने आवास पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गईं. बताया जा रहा है कि भोजपुरी एक्ट्रेस 27 अप्रैल को आदमपुर जहाज घाट के दिव्यधर्मा अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं.

पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

आशंका जताई जा रही है कि 27 वर्षीय अभिनेत्री ने आत्महत्या की होगी, क्योंकि अपनी मृत्यु से कुछ घंटे पहले उन्होंने कथित तौर पर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक पोस्ट किया था. यह अलग बात है कि पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा है- दो नाव में सवार थी उसकी जिंदगी, हमने अपनी नाव डूबा के उसका सफर आसान कर दिया’

पेशे से एनीमेशन इंजीनियर हैं पति

बताया जा रहा है कि मुंबई में रहने वाली अभिनेत्री एक पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए भागलपुर गई थीं. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि उनके परिवार के सदस्यों के अनुसार अमृता की बहन 27 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे अपने कमरे में गई थीं. अंदर जाने पर वह चौंक गई, क्योंकि वह बेहोशी की स्थिति में थीं. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उनके परिवार में उनके पति चंद्रमणि झांगड़ पेशे से एनीमेशन इंजीनियर हैं.

अमृता की मौत की जांच के आदेश

भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने पहले ही अमृता की मौत की जांच के आदेश दे दिए हैं. हमने मौके से सभी उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए हैं और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. मामले की जांच जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की देखरेख में बहुत वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है. हम पीड़ित के परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा. गौरतलब है कि अमृता ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ ‘दीवानापन’ में काम किया था. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और शो में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?