IND vs PAK U19 : अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने कमाल कर दिया और टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम को फाइनल मैच में 191 रनों से हार दिया. पाकिस्तान ने इस खिताब को दूसरी बार अपने नाम किया है.
IND vs PAK U19 : भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का फाइनल खेला गया, जहां पाकिस्तान शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 191 रन से हराकर 13 साल बाद खिताब पर कब्जा जमाया है. दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में फाइनल मुकाबला खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और फरहान यूसफ की अगुवाई वाली टीम ने समीर मिन्हास 172) और अहमद हुसैन (56) की पारियों के बदौलत टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन बोर्ड पर लगा दिए. जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर में सिर्फ 156 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. गेंदबाजी की तरफ नजर दौड़ाए तो पाकिस्तान की तरफ से अली रजा ने चार विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सय्याम, अब्दुल सुभान और हुजैफा अहसान को दो-दो सफलताएं हाथ लगीं.
दूसरी बार पाक बना विजेता
एशिया कप के किसी भी मुकाबले में भारतीय टीम को हार सामना नहीं करना पड़ा था, लेकिन पाकिस्तान ने फाइनल में बुरी तरह हरा दिया और टीम इंडिया का अजेय अभियान को रोक दिया. हालांकि, ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था और उस मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा मैच में जीत दर्ज की थी. वहीं, फाइनल में भारत को हराकर पाकिस्तान ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले 2012 में भारत 2012 में पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता रहा था क्योंकि उस वक्त मैच टाई हो गया था.
वैभव नहीं बिखेर पाए अपना जादू
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और इस दौरान वैभव सूर्यवंशी शानदार पारी की शुरुआत की. लेकिन इसी बीच अली रजा ने आयुष म्हात्रे को आउट करके टीम इंडिया को पहला झटका दिया. म्हात्रे दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए और फिर आरोन जॉर्ज पिच पर आए, जहां पर वह 16 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रजा ने भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी वैभव को आउट करके भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया. यहां पर वैभव 10 गेंदों में तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 26 रन बनाकर आउट हो गए. इसी तरह भारत का कोई भी प्लेयर अर्धशतक नहीं लगा पाया और पूरी टीम 156 रनों पर ऑलआउट हो गई.
मिन्हार की शतकीय पारी से जीता पाक खिताब
पहले बल्लेबजा करते हुए पाकिस्तान की टीम से बल्लेबाजी करने उतरे समीर मिन्हास ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए शतकीय पारी खेली और भारत के सामने एक विशाल स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई. टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मिन्हास ने 113 गेंदों में 172 रनों का पारी खेली. इस टूर्नामेंट उनका यह दूसरा शतक था. उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम के हर गेंदबाज को मैदान पर दौड़ाने का काम किया. खासकर नई गेंद के बॉलर किशन सिंह और दीपेश देवेंद्रन के खिलाफ सबसे ज्यादा आक्रामक रहे.
यह भी पढ़ें- एशेज सीरीज पर AUS ने फिर किया कब्जा, तीसरे टेस्ट में ENG को 82 रनों से दी मात; 3 मैचों में की जीत दर्ज
