UP NEWS: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक पुराने मजार में तोड़फोड़ करने की सूचना मिलते ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
UP NEWS: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक पुराने मजार में तोड़फोड़ करने की सूचना मिलते ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. इस मामले में पुलिस बजरंग दल के एक पदाधिकारी को पकड़ कर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने निवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक पुराने मजार में तोड़फोड़ करने के आरोप में बजरंग दल के एक पदाधिकारी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवाई गांव में स्थित मजार पर नरेंद्र हिंदू के नेतृत्व में बजरंग दल के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. कार्यकर्ताओं ने हथौड़ों और लाठियों से इसे नुकसान पहुंचाया.
कई दशकों पुरानी है मजार
बताया जाता है कि यह मजार कई दशकों पुरानी है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में कुछ लोग मजार में तोड़फोड़ करते हुए चेतावनी देते और बांग्लादेश का जिक्र करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में नरेंद्र हिंदू को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि देश में रहने वाले लोगों को भारतीय संविधान, राष्ट्रगान और वंदे मातरम के प्रति निष्ठा दिखानी चाहिए. इस तरह की कार्रवाई जिहादी मानसिकता के खिलाफ जारी रहेगी. पुलिस ने बताया कि वीडियो को बाद में उस सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिया गया जहां से इसे अपलोड किया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद गांव में तनाव बढ़ गया और मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की.
दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाईः पांडे
हुसैनगंज स्टेशन प्रभारी आलोक कुमार पांडे ने पत्रकारों को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. उन्होंने बताया कि बजरंग दल के भिटौरा ब्लॉक संयोजक नरेंद्र हिंदू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र पाल सिंह और पांडे ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल के साथ मवाई गांव का दौरा किया और उस जगह का निरीक्षण किया जहां दरगाह को नुकसान पहुंचाया गया था. पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है. वायरल वीडियो समेत सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पुलिस ने निवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस ने कहा कि इलाके में स्थिति नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ेंः असम में भड़की हिंसाः पुलिस का लाठीचार्ज और आंसू गैस, कई दुकानें आग के हवाले, 2 की मौत, DGP जख्मी
