Dollar Vs Rupee: क्रिसमस की छुट्टी के बाद बाजार में रुपये की कमजोरी इन्वेस्टर्स और इम्पोर्टर्स दोनों के लिए चिंता की वजह बनी हुई है.
26 December, 2025
Dollar Vs Rupee: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटकर 89.94 के लेवल पर पहुंच गया. फॉरेन इन्वेस्टर्स की लगातार बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में आई हल्की तेजी ने रुपये पर दबाव बढ़ा दिया. क्रिसमस की छुट्टी के बाद खुले बाजार में कमजोर माहौल का असर सीधे करेंसी मार्केट पर देखने को मिला. वहीं, फॉरेक्स मार्केट से जुड़े जानकारों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजार में नेगेटिव ट्रेंड, इम्पोर्टर्स की तरफ से डॉलर की मांग और ग्लोबल ट्रेड एग्रीमेंट्स को लेकर बनी अनिश्चितता ने इन्वेस्टर्स के इमोशन्स को कमजोर किया है. इन सभी कारणों का सीधा असर रुपये की चाल पर पड़ रहा है.
दवाब में रुपया
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 89.84 पर खुला था, लेकिन कुछ ही देर में दबाव बढ़ने के साथ ये फिसलकर 89.94 तक पहुंच गया. यह पिछले क्लोज़िंग सेशन के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट पर था. इससे पहले बुधवार को रुपया शुरुआत में थोड़ी गिरावट दिखाते हुए 8 पैसे की कमजोरी के साथ 89.71 पर बंद हुआ था. वहीं, गुरुवार को क्रिसमस की छुट्टी की वजह से फॉरेक्स और शेयर बाजार बंद रहे.
डॉलर की खरीदारी
ट्रेजरी एक्सपर्ट अनिल कुमार भंसाली के मुताबिक, पिछले हफ्ते रुपया 89.00 के लेवल तक मजबूत हुआ था. हालांकि, छुट्टी के दौरान कम कारोबार और विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) की तरफ से दोबारा बिकवाली शुरू होने की वजह से रुपया फिर कमजोर पड़ने लगा है. फॉरेन इन्वेस्टर्स थोड़े से ब्रेक के बाद एक बार फिर इंडियन शेयर बेचकर डॉलर की खरीदारी कर रहे हैं, जिससे करेंसी पर दबाव बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंःध्यान दें करदाताः फॉर्म 16 से मेल नहीं खा रहे दावे तो रुक सकता है आयकर रिफंड, विभाग ने शुरू की जांच
डॉलर की मज़बूती
ग्लोबल सिग्नल्स की बात करें तो डॉलर इंडेक्स, जो 6 मेजर करेंसीज़ के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दिखाता है, 0.08 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 97.89 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, डॉलर इंडेक्स में नरमी के बावजूद रुपये को इसका खास फायदा नहीं मिल सका. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली. ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत बढ़कर 62.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. भारत जैसे तेल इम्पोर्टर देश के लिए कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी रुपये पर और दबाव डालती है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
इंडियन शेयर मार्केट की बात करें तो, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 183.42 अंक गिरकर 85,225.28 पर आ गया. वहीं, निफ्टी 46.45 अंक टूटकर 26,095.65 पर कारोबार करता नजर आया. कमजोर इक्विटी बाजार भी रुपये की गिरावट की एक बड़ी वजह बना. एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, बुधवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स ने 1,721.26 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब तक फॉरेन इन्वेस्टर्स की बिकवाली नहीं रुकती और ग्लोबल लेवल पर स्थिरता नहीं आती, तब तक रुपये में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.
यह भी पढ़ेंः नया साल, नए नियम: ITR फाइलिंग आसान, बच्चों के सोशल मीडिया नियम होंगे ऑस्ट्रेलिया जैसे सख्त
