Delhi Traffic Police: दिल्ली में नए साल के जश्न को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. कहा गया है कि मेट्रो और रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री समय से पहले निकलें.
Delhi Traffic Police: दिल्ली में नए साल के जश्न को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. किसी भी समस्या से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने लोगों से घरों से निकलने से पहले एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है. दिल्ली यातायात पुलिस ने 31 दिसंबर (बुधवार) को नव वर्ष की पूर्व संध्या के जश्न के मद्देनजर कनॉट प्लेस और आसपास के इलाकों में यातायात प्रतिबंधों को लागू कर दिया है. पुलिस ने बताया कि नव वर्ष का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के कनॉट प्लेस और आसपास के इलाकों में आने की उम्मीद है, जिसके चलते पैदल यात्रियों की भारी आवाजाही और वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है. सलाह के अनुसार, यातायात प्रतिबंध 31 दिसंबर को शाम 7 बजे से लागू होंगे और नव वर्ष की पूर्व संध्या के जश्न के समापन तक प्रभावी रहेंगे. ये प्रतिबंध सभी निजी और सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर लागू होंगे, जब तक कि विशेष रूप से अनुमति न दी गई हो.
कनॉट प्लेस की ओर नहीं जा पाएंगे वाहन
पुलिस ने बताया कि मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, पटेल चौक, गोले मार्केट, जीपीओ और कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन, विंडसर प्लेस राउंडअबाउट और कई अन्य चौराहों सहित निर्धारित बिंदुओं से आगे कनॉट प्लेस की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी. सलाह में आगे कहा गया है कि वैध प्रवेश पास वाले वाहनों को छोड़कर कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल या आउटर सर्किलों में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. पुलिस ने बताया कि इंडिया गेट के पास भारी भीड़ को देखते हुए ओ-पॉइंट, डब्ल्यू-पॉइंट, एमएलएनपी और सुनहरी मस्जिद राउंड अबाउट, राजपथ-रफी मार्ग, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, शेर शाह रोड और जाकिर हुसैन मार्ग जैसे बिंदुओं पर भी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित या डायवर्ट की जा सकती है. ट्रैफिक पुलिस ने उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम आवागमन के लिए रिंग रोड, मथुरा रोड, रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, मंदिर मार्ग और मदर टेरेसा क्रिसेंट सहित वैकल्पिक मार्गों का सुझाव दिया है.
समय से पहले निकलें रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री
कनॉट प्लेस क्षेत्र में विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है. निर्धारित पार्किंग स्थलों में काली बारी मार्ग, पं.पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, रकाबगंज रोड, कॉपरनिकस मार्ग, बाबर रोड, तानसेन मार्ग, विंडसर प्लेस, जंतर मंतर रोड और रायसीना रोड आदि शामिल हैं. सीमित पार्किंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगी. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अनधिकृत या अनुचित पार्किंग करने पर वाहन को जब्त किया जा सकता है और कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. दक्षिण से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए यात्रियों को निर्दिष्ट मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है, जबकि कनॉट प्लेस से चेम्सफोर्ड रोड के रास्ते प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. पुलिस ने बताया कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रभावित नहीं होगा.यातायात पुलिस ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी है क्योंकि इंडिया गेट और कनॉट प्लेस के पास पार्किंग अत्यंत सीमित है. यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे प्रभावित सड़कों से बचें. यात्रा की योजना पहले से बनाएं और रेलवे स्टेशनों, आईएसबीटी और हवाई अड्डे की यात्रा करते समय पर्याप्त समय रखें.
ये भी पढ़ेंः AQI ने तोड़ा बीते 7 सालों का रिकॉर्ड, पराली से नहीं पड़ा ज्यादा फर्क; जानें कब-कब कैसा रहा हवा का हाल
