Battle of Galwan Movie : टीजर में एक्टर को आर्मी ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है और भारतीय सैनिकों का एक ग्रुप PLA सेना का सदस्यों पर हमला करने के लिए तैयार है और उनकी तरफ दौड़ रहे हैं. ये फिल्माया गया है.
Battle of Galwan Movie : सलमान खान की ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ फिल्म इन दिनों काफी चर्चाओं में बना हुई है और एक्टर ने 27 दिसंबर को अपने जन्मदिन पर इसका टीजर रिलीज किया, जिसके बाद से ही घमासान मचा हुआ है. हालांकि, चीन में भाईजान के इस टीजर से दर्शक ज्यादा खुश नहीं हैं और ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है. साथ ही इस टीजर को चीन ग्लोबल टाइम्स की तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ा है और उसने इस सिनेमा को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया बताया है. साथ ही अखबार ने इस पर तथ्यों को तरोड़-मरोड़ पेश करने का भी आरोप लगाया है. अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान, बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाया निभा रहे हैं, जिन्होंने 2020 की लड़ाई में भारतीय क्षेत्र की रक्षा करते हुए 16 बिहार रेजिमेंट के साथ 19 सैनिकों ने अपनी जान दे दी थी.
60 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज
इस टीजर में एक्टर को आर्मी ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है और भारतीय सैनिकों का एक ग्रुप PLA सेना का सदस्यों पर हमला करने के लिए तैयार है और उनकी तरफ दौड़ रहे हैं. इस दौरान पीछे से एक बैकग्राउंड में मेरा भारत देश महान सॉन्ग बज रहा है. इसके अलावा टीजर सलमान के किरदार की वॉयस ओवर से शुरू होता है, जिसमें कहा गया है कि सैनिकों, एक बात याद रखना अगर तुम्हें चोट लगती है, तो उसे मेडल की तरह समझना और अगर मौत दिखे तो उसे सलाम करना. अभी तक इसको अलग-2 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 60 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, एक सरकारी सूत्र ने कहा कि भारत में सिनेमाई अभिव्यक्ति की परंपरा है. 1964 में हकीकत नाम की एक फिल्म बनी थी और उसका विषय 1962 का भारत-चीन युद्ध सिनेमाया गया था. साथ ही हाल ही में एक रेजांग ला की मशहूर लड़ाई पर एक और फिल्म 120 बहादुर बनी है.
चीन ने बताया भारतीय सिनेमा को सिर्फ मनोरंजक
सिनेमा कलात्मक अभिव्यक्ति का एक माध्यम है और भारत इस पर रोक नहीं लगाता है. कई भारतीय मीडिया आउटलेट्स ने एक टीजर और चीनी मीडिया से मिली आलोचना के बारे में रिपोर्ट किया. दूसरी तरफ ग्लोबल टाइम्स ने फिल्म को प्रोपेगेंडा बताया है और एक चीनी विशेषज्ञ और कई वीबो अकाउंट्स का हवाला देकर छोटे से टीजर में से कई कमियां निकाली हैं. इसके अलावा अखबार ने दावा किया कि एक चीनी विशेषज्ञ ने कहा कि बॉलीवुड फिल्में ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन आधारित होती हैं और अगर कोई भी सिनेमा बढ़ा चढ़ाकर इतिहास को नहीं लिख सकता है. साथ ही चीन के संप्रभु क्षेत्र की रक्षा करने के PLA के संकल्प को हिलाया नहीं जा सकता. इसमें कहा गया है कि फिल्म को लेकर ऑनलाइन और भी विवाद हुए हैं. बता दें कि बैटल ऑफ़ गलवान मूवी 17 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें- युद्ध के मैदान में रूस के दावे से मचा हड़कंप! परमाणु क्षमता वाली मिसाइलों करेगा तैनात; जानें मामला
