Russo-Ukrainian War : एक तरफ जहां पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और प्रेसिडेंट ट्रंप के बीच युद्ध को समाप्त करने के लिए चर्चा चल रही है. वहीं, रूस ने बेलारूस में परमाणु क्षमता वाली मिसाइल को तैनात करने का दावा किया.
Russo-Ukrainian War : रूस और यूक्रेन युद्ध चौथे साल पूरे होने वाले हैं और शांति की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. हालांकि, वाशिंगटन की तरफ से दिए गए शांति प्रस्ताव पर लगातार चर्चा चल रही है लेकिन अभी तक कोई ठोस उपाय नहीं निकल पाया है. इसी बीच रूस के नए दावे से एक बार फिर हड़कंप मच गया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को दावा किया कि उनका न्यूक्लियर-कैपेबल ओरेश्निक मिसाइल सिस्टम बेलारूस में एक्टिव हो गया है और यह ऐसे समय में किया गया है जब यूक्रेन, अमेरिका के साथ बातचीत के एक मोड़ पहुंच गया है. वहीं, इससे पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफ कर दिया था कि यूक्रेन अगर किसी समझौते पर नहीं पहुंचा तो वह मिलिट्री से अपने मिशन को पूरा करेंगे.
क्या 10 और मिसाइल होगी तैनात
रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम का हिस्सा रहे लड़ाकू विमान कॉम्बैट ट्रेनिंग के हिस्से के तौर पर एक जंगल से गुजरते हुए दिखाया गया है. मंत्रालय की घोषणा उस वक्त सामने आई है जब बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा था कि ओरेश्निक देश में आ गया है और उन्होंने यह भी कहा था कि ऐसे 10 मिसाइल सिस्टम बेलारूस में तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा राष्ट्रपति पुतिन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि ओरेश्रिक साल के आखिर से पहले कॉम्बेट ड्यूटी में आ जाएगा. उन्होंने यह बयान रूसी सेना के टॉप अधिकारियों के साथ मीटिंग में दिया, जहां उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कीव और उसके पश्चिमी सहयोगी शांति वार्ता में क्रेमलिन की मांगों को खारिज करते हैं, तो मास्को सेना के माध्यम से अपनी बढ़त बनाएगा.
क्या यूक्रेन को मिलेगा न्यूक्लियर पावर प्लांट?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपने फ्लोरिडा रिसॉर्ट में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की मेजबानी की और जोर देकर कहा कि कीव और मास्को शांति समझौते के पहले से कही ज्यादा करीब हैं. हालांकि, अभी भी मास्को और कीव कई मुद्दों को लेकर मतभेद हैं, जिसमें सबसे प्रमुख यूक्रेन में किसकी सेना कहां से पीछे हटेगी और यूक्रेन के रूसी कब्जे वाले ज़ापोरिज़्ज़िया न्यूक्लियर पावर प्लांट का क्या होगा, जो दुनिया के 10 सबसे बड़े प्लांट में से एक है. ट्रंप ने कहा कि महीनों से चल रही अमेरिकी की अगुवाई वाली बातचीत अभी भी फेल हो सकती है. पुतिन खुद को मजबूत स्थिति में रखकर बातचीत करने की चेष्ठा आगे बढ़ा रहे हैं, जबकि यूक्रेनी सेना की लगातार कोशिश है कि वह रूसी सेना को रोके. बता दें कि रूस ने पहले नवंबर 2024 में एक यूक्रेनी फैक्ट्री पर हमला करने के लिए ओरेश्निक के पारंपरिक हथियारों वाले वर्जन का टेस्ट किया था.
यह भी पढ़ें- नए साल का जश्न: सावधान! 31 दिसंबर को दिल्ली में बदल जाएगा ट्रैफिक रूट, वाहनों पर लगी रोक
