New Year 2026: आज प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.
1 January, 2026
New Year 2026: पूरा देश आज नए साल का जश्न मना रहा है. हर जगह लोग अपने दोस्तों को नए साल की बधाइयां दे रहे हैं. आज प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह एक्स पोस्ट में लिखा, 2026 के लिए भारत के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उम्मीद है नया साल सभी के जीवन में खुशियां लाएगा. पीएम ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है.
नया साल आत्मविश्वास लेकर आए- पीएम
पीएम मोदी ने लिखा “2026 की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. कामना करते हैं कि यह वर्ष हर किसी के लिए नई आशाएं, नए संकल्प और एक नया आत्मविश्वास लेकर आए. सभी को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे. ज्ञानं विरक्तिरैश्वर्यं शौर्यं तेजो बलं स्मृतिः। स्वातन्त्र्यं कौशलं कान्तिर्धैर्यं मार्दवमेव च॥”
2026 की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कामना करते हैं कि यह वर्ष हर किसी के लिए नई आशाएं, नए संकल्प और एक नया आत्मविश्वास लेकर आए। सभी को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2026
ज्ञानं विरक्तिरैश्वर्यं शौर्यं तेजो बलं स्मृतिः।
स्वातन्त्र्यं कौशलं कान्तिर्धैर्यं मार्दवमेव च ॥ pic.twitter.com/vMhlHe3fGR
राहुल गांधी ने भी दी शुभकामनाएं
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी एक्स पर देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और सफलताएं लेकर आए. Wishing everyone a very Happy New Year 2026!
आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और सफलताएं लेकर आए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 31, 2025
Wishing everyone a very Happy New Year 2026! pic.twitter.com/DqJYctGyM6
खड़गे ने शेयर किया लेटर
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक पत्र को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारत के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा: “प्रिय देशवासियों, इस शुभ नए साल पर मैं आप सभी को दिल से शुभकामनाएं देता हूं. आइए, इस साल को वंचितों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक जन आंदोलन बनाएं. काम का अधिकार, वोट का अधिकार, और सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार. आइए, हम सब मिलकर अपने संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करें, नागरिकों को सशक्त बनाएं और समाज में सद्भाव को मजबूत करें.”
Dear fellow citizens,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 31, 2025
On this joyful New Year, I extend my warmest greetings to all of you.
Let us make this year a mass movement to protect the rights of the vulnerable – the right to work, the right to vote, and the right to live with dignity. Together, let us safeguard our… pic.twitter.com/nUlm5Pfg72
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, “युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए सुरक्षा, किसानों के लिए समृद्धि, हाशिए पर पड़े लोगों के लिए सम्मान, और सभी के लिए बेहतर जीवन स्तर – ये हमारे साझा संकल्प होने चाहिए. आने वाला साल आप सभी के लिए खुशियां, समृद्धि और प्रगति लाए. नया साल मुबारक हो.”
यह भी पढ़ें- नए साल पर मौसम विभाग का अलर्टः दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच बरस सकते हैं बादल, 6.4 डिग्री तक गिरा पारा
