UP Crime: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सीबीआई अधिकारी बनकर व्यापारी के घर में घुसे बदमाशों ने लाखों के आभूषण और नकदी लूट ली. वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया.
UP Crime: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सीबीआई अधिकारी बनकर व्यापारी के घर में घुसे बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लिया. इसके बाद लाखों के आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए. वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों की धड़पकड़ के लिए जगह-जगह दबिश देनी शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपियों पर इनाम भी घोषित कर दिया. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बुलंदशहर जिले के अनूपशहर कस्बे में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी बनकर एक व्यापारी के घर में लूटपाट करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि बुलंदशहर पुलिस ने जिला विशेष हथियार एवं रणनीति (एसडब्ल्यूएटी) टीम के सहयोग से ये गिरफ्तारियां कीं. आरोपियों से 13.30 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, अपराध में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें और कारतूस सहित तीन अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.
इंद्रपाल और यकेश पर था 25,000 रुपये का इनाम
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अलीगढ़ के इंद्रपाल उर्फ ताऊ, यकेश उर्फ छोटू और सचिन तथा बुलंदशहर के यशपाल उर्फ राजा और संजय के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि इंद्रपाल और यकेश पर पहले ही 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर को हुई इस लूट की घटना में चार लोग खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक व्यापारी के घर में घुस गए. उन्होंने परिवार के सदस्यों को काबू में कर लिया और नकदी एवं आभूषण लेकर फरार हो गए. एसएसपी ने बताया कि व्यापारी के यहां काम करने वाला संजय घर से परिचित था और उसने गिरोह को कीमती सामान के बारे में जानकारी दी थी. आरोपियों ने घटना से दो दिन पहले घर की रेकी की थी. अब तक लगभग 280 ग्राम सोना, लगभग 200 ग्राम चांदी के आभूषण और 13.30 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं.
संपत्ति देखकर कर्मचारी के मन में आ गया लालच
एसएसपी ने बताया कि 12 दिसंबर को जमानत पर रिहा हुए इंद्रपाल ने लूट की योजना बनाने में अहम भूमिका निभाई. एसएसपी ने बताया कि इंद्रपाल के खिलाफ लूट और डकैती समेत 31 आपराधिक मामले दर्ज हैं. अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों का भी आपराधिक इतिहास है. अंकुर नाम का एक और आरोपी फरार है. उन्होंने बताया कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पूछताछ में संजय ने बताया कि व्यापारी की संपत्ति देखकर उसके मन में लालच आ गया था. इसी लालच में आकर आकर उसने अपने साथियों को इसकी पूरी जानकारी दी. इसके बाद तय प्लान के अनुसार घटना को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ेंः कर्ज के बदले ‘किडनी’: महाराष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय अंग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, कंबोडिया से जुड़े तार
