Switzerland Bar Blast: स्विट्जरलैंड के क्रांस मोंटाना लोग नए साल का जश्न मना रहे थे. उसी दौरान बार में धमाका हो गया, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है.
1 January, 2026
Switzerland Bar Blast: नए साल पर स्विट्जरलैंड के क्रांस मोंटाना शहर में मातम छा गया है. यहां नए साल के जश्न के दौरान एक बार में विस्फोट हुआ है. इस हादसे में कई लोगों की मौत की खबर और कई गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. स्थानीय मीडिया ने बताया कि पुलिस ने मौतों और घायलों की पुष्टि की है, लेकिन सही संख्या तुरंत पता नहीं चल पाया है. यह धमाका स्विट्जरलैंड के क्रान्स-मोंटाना के अल्पाइन स्की रिसॉर्ट इलाके में हुआ.
A fire at a bar in the Swiss Alps has left people dead and injured during New Year's celebrations.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 1, 2026
Local media reported that police had confirmed fatalities and injuries, but an exact figure was not immediately available. The blaze occurred in the Alpine ski resort municipality… pic.twitter.com/0iwUG2iTu6
आधी रात को हुआ धमाका
धमाके के तुरंत बाद पुलिस और इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंच गईं. राहत और बचाव अभियान अभी जारी हैं. पुलिस का कहना है कि वे धमाके की जांच कर रहे हैं. धमाके में घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. धमाके वाली जगह के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमाका लगभग 1:30 बजे ले कॉन्स्टेलेशन नाम के एक बार में हुआ. यह बार खासकर टूरिस्ट्स के बीच बहुत पॉपुलर है, यही वजह है कि यहां हमेशा बड़ी संख्या में भीड़ रहती है. जब धमाका हुआ, तब लोग नए साल की पूर्व संध्या को जश्न मना रहे थे.
हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया
पुलिस ने पीड़ितों के परिवारों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर, 0848 112 117 जारी किया है. पुलिस और जांच एजेंसियां फिलहाल पूरी घटना की जांच कर रही हैं. धमाके के कारण का पता लगाया जा रहा है. नए साल का जश्न मनाने के लिए क्रैंस-मोंटाना में बड़ी संख्या में टूरिस्ट जमा हुए थे. फोरेंसिक टीमें घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर रही हैं और बार में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. स्विट्जरलैंड का शहर क्रैंस-मोंटाना टूरिस्ट्स के बीच बहुत पॉपुलर है, यही वजह है कि यहां साल भर टूरिस्ट्स का आना-जाना लगा रहता है. यह राजधानी बर्न से लगभग दो घंटे की दूरी पर स्थित है. नए साल पर भी लोग यहां पार्टी करने आए थे.
यह भी पढ़ें- UPI, PAN-Aadhar से लेकर 8वें वेतन आयोग तक; 1 जनवरी से बदल गए ये नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
