Russo-Ukrainian War : शांति समझौते पर चल रही बातचीत के बीच रूस ने यूक्रेन पर हमला करने का आरोप लगाया है. साथ ही उसने एक वीडियो जारी करके बताया कि किस तरह से ड्रोन से हमला किया गया है.
Russo-Ukrainian War : रूस और यूक्रेन युद्ध अपने नाजुक स्तर पर पहुंच गया है और वाशिंगटन प्रस्ताव पर हो रही चर्चा पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है. इसी बीच रूस ने आरोप लगाया कि नए साल पर हुए यूक्रेनी ड्रोन हमले में 24 लोग मारे गए और 50 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन के खेरसॉन क्षेत्र के रूस के कब्जे वाले एक गांव में कुछ लोग नए साल का जश्न मना रहे थे उसी वक्त यह हमला किया गया. क्षेत्र में मास्को द्वारा नियुक्त नेता व्लादिमीर साल्डो ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि काला सागर तट पर रिसॉर्ट शहर खोरली में एक कैफे और होटल पर तीन ड्रोन से हमला किया गया. उन्होंने कहा कि एक ड्रोन में आग लगाने वाले मिश्रण था, जिससे आग लग गई.
रूस के लक्ष्यों को पहले से ज्यादा मजबूत किया
यूक्रेनी अधिकारियों ने हमले के दावे पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) द्वारा हमले की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी. इस हमले की कई रूसी अधिकारियों ने निंदा की है. रूस की संसद के ऊपरी सदन फेडरेशन काउंसिल की अध्यक्ष वैलेंटिना मतवियेंको ने कहा कि इस हमले ने यूक्रेन पर करीब चार साल से जारी संघर्ष में रूस के लक्ष्यों को जल्दी हासिल करने के संकल्प को मजबूत किया है. मतवियेंको ने आगे कहा कि यह हमला एक बार फिर हमारी शुरुआती मांगों की वैधता को साबित करता है. यह बयान मास्को के उन दावों के बाद आया है कि यूक्रेन ने मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक आधिकारिक आवास पर लंबी दूरी के ड्रोन से हमला किया. कीव ने इन दावों को झूठा बताया है. कीव ने पुतिन के घर पर हमले के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि ये सब युद्ध समाप्ति को नजरअंदाज करने के लिए किया गया है.
शांति समझौता 90 फीसदी तैयार
दूसरी तरफ यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि एक शांति समझौता 90 प्रतिशत तैयार था. लेकिन कुछ क्षेत्रों पर बातचीत चल रही है जिनको यूक्रेन अपने पास रखना चाहता है. साथ ही ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने बुधवार को कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री मार्को रुबियो और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर ने ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ फायदेमंद बातचीत की ताकि यूरोपीय शांति प्रक्रिया में अगले कदमों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की जा सके. विटकॉफ ने एक्स एक पोस्ट में कहा कि हमने शांति प्रक्रिया की ओर से व्यावहारिक तरीके से चर्चा को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया, जिसमें सुरक्षा गारंटी को मजबूत करने के लिए प्रभावी डी-कंफ्लिक्टिंग तंत्र विकसित करना शामिल है कि यह फिर से शुरू न हो.
रूस ने हमले का किया वीडियो जारी
यूक्रेनी मुख्य वार्ताकार रुस्तम उमेरोव ने भी पुष्टि की कि यूरोपीय और यूक्रेनी अधिकारी शनिवार को मिलने की योजना बना रहे हैं, जबकि जेलेंस्की अगले हफ्ते यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत करने वाले हैं. रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक गिराए गए ड्रोन का वीडियो जारी किया, जिसमें रात के समय के क्लिप में छलावरण वाली वर्दी, हेलमेट और केवलर जैकेट पहने एक आदमी बर्फ में पड़े एक क्षतिग्रस्त ड्रोन के पास खड़ा दिख रहा है.
यह भी पढ़ें- इधर ध्यान दें Gmail यूजर्स! गूगल लेकर आया बड़ा अपडेट; सालों पुरानी गलती में कर सकते हैं सुधार
