Home Top News इधर ध्यान दें Gmail यूजर्स! गूगल लेकर आया बड़ा अपडेट; सालों पुरानी गलती में कर सकते हैं सुधार

इधर ध्यान दें Gmail यूजर्स! गूगल लेकर आया बड़ा अपडेट; सालों पुरानी गलती में कर सकते हैं सुधार

by Sachin Kumar
0 comment

Gmail Update : गूगल ने कहा कि ओरिजिनल ईमेल एड्रेस के तौर पर काम करता रहेगा, जिसका मतलब है कि पुराने एड्रेस पर भेजे गए मैसेज अभी भी उसी इनबॉक्स में डिलीवर होंगे.

Gmail Update : जीमेल का उपयोग करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि गूगल ने इसको लेकर बड़ा संशोधन किया है. मामला यह है कि जिन लोगों ने सालों पहले Gmail आईडी बनाई थी और उस जीमेल में बदलाव करना चाहते हैं, तो उन लोगों के लिए वह सुविधा आ गई है. सुंदर पिचाई की टेक कंपनी गूगल ने कंपनी के अकाउंट हेल्प पेज पर एक अपडेट दिया है, जिसके अनुसार यूजर्स को अपना @gmail.com इमेल एड्रेस में बदलने की अनुमति देना शुरू कर दिया है. लेकिन अकाउंट, डेटा और सर्विसेज वही रहेंगे. इस बदलाव के तहत यूजर्स अपने मौजूदा Gmail एड्रेस को एक नए एड्रेस से बदल सकते हैं, बिना सब्सक्रिप्शन का एक्सेस खोए.

धीरे-धीरे शुरू होगा हिंदी में फीचर

गूगल ने कहा कि ओरिजिनल ईमेल एड्रेस के तौर पर काम करता रहेगा, जिसका मतलब है कि पुराने एड्रेस पर भेजे गए मैसेज अभी भी उसी इनबॉक्स में डिलीवर होंगे. इसके अलावा पुराने ईमल एड्रेस पर ही Drive, Maps और YouTube में साइन इन करने के लिए भी वैलिड रहेगा. अपडेटेड गाइडेंस अभी गूगल के हिंदी भाषा सपोर्ट पेज पर दिख रही है, जिससे पता चलता है कि यह रोलआउट भारत या अन्य हिंदी बोलने वाले मार्केट में शुरू हो सकता है. अपडेटेड गाइडेंस अभी गूगल के हिंदी-भाषा सपोर्ट पेज पर दिख रही है, जिससे पता चलता है कि रोलआउट भारत या अन्य हिंदी बोलने वाले मार्केट में शुरू हो सकता है. कंपनी ने यह भी कहा कि फीचर धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है और समय के साथ यूजर्स तक पहुंचेगा. Google ने इस फीचर पर कुछ लिमिट लगाई हैं. यूजर्स हर 12 महीने में सिर्फ एक बार अपना जीमेल यूजरनेम बदल सकते हैं और हर अकाउंट के लिए ज्यादा से ज्यादा 3 बदलाव की इजाजत होगी.

एक साल से पहले नहीं कर सकते चेंज

जानकारी के अनुसार पता चलता है कि एक बार आपने एड्रेस चेंज कर दिया तो उसे एक साल से पहले न बदल सकते हैं और न ही उसे डिलीट कर सकते हैं. पुराना जीमेल एड्रेस भविष्य में दोबारा यूज किया जा सकता है, लेकिन नया पता पुराने एड्रेस से नहीं बनाया जा सकता है. गूगल ने यह भी तय किया है कि एक अकाउंट से अधिकतम तीन बार जीमेल आईडी बदली जा सकती है. यानी कह सकते हैं कि एक जीमेल आईडी की उम्र चार बार चेंज करने की प्रमीशन दे सकती है.

ऐसे करें अपने जीमेल एड्रेस चेंज

  • अपने मोबाइल फोन से myaccount.google.com/google-account-email सर्च करें और फिर साइन करें.
  • पर्सनल इन्फो पर टैप करें.
  • ईमेल से गूगल अकाउंट ईमेल पर टैप करें.
  • ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका नया Gmail एड्रेस तुरंत एक्टिव हो जाएगा, जबकि आपका पुराना एड्रेस ईमेल रिसीव करता रहेगा और उसका इस्तेमाल साइन इन करने के लिए भी किया जा सकता है. साथ ही यह बात ध्यान देने वाली बात है कि गूगल ने अभी तक इस फीचर की उपलब्धता के लिए कोई ग्लोबल टाइमलाइन घोषित नहीं की है.

यह भी पढ़ें- नए साल का धमाकेदार आगाज! 2026 के पहले ही दिन शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex-Nifty ने पकड़ी रफ्तार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?