Home राज्यMadhya Pradesh मातम में बदला नए साल का जश्न: व्यापारी ने पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर की खुदकुशी

मातम में बदला नए साल का जश्न: व्यापारी ने पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर की खुदकुशी

0 comment
Murder

MP Murder Case: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश का मंदसौर शहर तीन हत्याओं से दहल गया. घर की खुशियां मातम में बदल गई.

MP Murder Case: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश का मंदसौर शहर तीन हत्याओं से दहल गया. घर की खुशियां मातम में बदल गई. पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि तीन की जान चली गई. राजस्थान के निम्बाहेड़ा निवासी व्यापारी का मंदसौर निवासी जौहरी के साथ कारोबारी संबंध था. दोनों के बीच सोने-चांदी और आभूषण का व्यापार था. इस सिलसिले में पैसों का लेन-देन भी होता रहता था. राजस्थान निवासी व्यापारी पैसा लेने ही मंदसौर आया था, जहां उसका जौहरी से विवाद हो गया. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर में एक व्यापारी ने वित्तीय लेन-देन को लेकर एक जौहरी और उसकी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी और फिर दंपति के घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

गोल चौराहा इलाके में हुई घटना

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार रात करीब 8.30 बजे गोल चौराहा इलाके में स्थित एक घर में घटी, जब दंपति खुशी के माहौल में थे और 2025 को विदाई देने की तैयारी कर रहे थे. नए साल का जश्न उस समय मातम में बदल गया जब राजस्थान के निम्बाहेड़ा निवासी व्यापारी विकास सोनी ने वित्तीय लेन-देन को लेकर जौहरी दिलीप जैन और उनकी पत्नी रेखा पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना ने बताया कि सोनी (लगभग 45 वर्ष) ने बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मीना ने बताया कि व्यापारी निम्बाहेड़ा से स्कूटर पर मंदसौर आया था, जिसे जब्त कर लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया है जहां हत्या और आत्महत्या की घटना घटी.

हत्या के विरोध में व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें

उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है और उनकी मौजूदगी में कमरे को खोलकर यह जांच की जाएगी कि कहीं कोई आभूषण या नकदी तो नहीं रखी थी. घटना के बाद जैन समुदाय के सदस्यों ने शहर के सरदार वल्लभभाई चौक पर दंपति (जिनकी उम्र 50 से 55 वर्ष के बीच थी) की शवयात्रा को कुछ देर के लिए रोक दिया और स्थानीय प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की. मंदसौर के बुलियन व्यापारियों ने हत्याओं के विरोध में गुरुवार को अपनी दुकानें बंद रखीं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना ने बताया कि हत्याकांड की गहन जांच की जाएगी, जिससे वारदात की वजह सामने आ सके.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में ED का बड़ा एक्शन: 5 करोड़ कैश, 8.80 करोड़ के आभूषण और 35 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?