Home Latest News & Updates जेसन होल्डर की गेंद पर बल्लेबाज से लेकर फिल्डर हुए हैरान! नहीं रोक पाएंगे हंसी; देखें Viral Video

जेसन होल्डर की गेंद पर बल्लेबाज से लेकर फिल्डर हुए हैरान! नहीं रोक पाएंगे हंसी; देखें Viral Video

by Sachin Kumar
0 comment

Jason Holder Viral Video : वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर ने मैदान पर कुछ ऐसा किया कि जिसको देखने के बाद फैंस का हंस-हंसकर के पेट में दर्द हो गया.

Jason Holder Viral Video : टी-20 क्रिकेट फॉर्मेट को आमतौर पर लंबे छक्के, तेज रन और सटीक यॉर्कर के लिए जाना जाता है. लेकिन 2025 इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर (Jason Holder) ने मैदान पर कुछ ऐसा किया कि जिसको देखने के बाद फैंस का हंस-हंसकर के पेट में दर्द हो गया. दुबई कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए होल्डर की एक गेंद इतनी भटकी हुई थी कि वह बल्लेबाज के सिर को पार करते हुए चौथे स्लिप के पास पहुंच गई और इस दौरान स्लिप में खड़े आंद्रे रसेल अपनी हंसी तक नहीं रोक पाए, लेकिन इसके बाद अंपायर ने गेंद को फ्री हीट करार दे दिया.

बॉलर के हाथ से फिसल गई गेंद

जैसन होल्डर एक लंबा रन अप लेकर आए और एक सामान्य तेज गेंद डालने की कोशिश की, लेकिन रिलीज पॉइंट पर अचानक गेंद हाथ से फिसल गई. नतीजा यह रहा कि गेंद न सिर्फ बल्लेबाज के बल्ले से चकमा खा गई, बल्कि विकेटकीपर से भी भटक गई और ये गेंद चौथे स्लिपर में खड़े फिल्डर के पास पहुंची. इसके बाद खुद गेंदबाज ही हंसने लगे कि ये क्या हुआ? गेंद ठीक उस जगह पर पहुंची, जहां टेस्ट क्रिकेट में चौथी स्लिप फील्डर खड़ा होता है.

फील्डर से लेकर फैंस तक सभी हंस पड़े

टी-20 में आमतौर पर इस तरह की आक्रामक स्लिपर नहीं होती है, इस तरह की फील्डिंग सेट सिर्फ टेस्ट मैच में होती है. जैसी ही होल्डर के हाथ से ये गेंद छूटती है वही स्लिपर में खड़े चौथे के फील्डर के पास पहुंच जाती है और इस गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. इसके बाद फैंस का भी हंसते-हंसते पेट में दर्द हो जाता है और कई यूजर्स इसको सिस्टम में गड़बड़ी तक करार दे देते हैं. उस वक्त मजाक में कहा कि होल्डर टी-20 में टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे थे.

कमेंटेटर भी रह गए हैरान

इस पूरी घटना पर जैसन होल्डर की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. वह बिना किसी झिझक के अपने मार्क पर लौटे और अगली गेंद डालने की तैयारी में जुट गए. अपनी ऊंचाई, नियंत्रण और सटीकता के लिए मशहूर होल्डर से ऐसी गेंद देखना फैंस और कमेंटेटर्स दोनों के लिए हैरान करने वाला था. साथ ही दिलचस्प बात यह रही कि ILT20 इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, जिसको अभी तक 19 यूजर्स लाइक कर चुके हैं और 900 के करीब लोग देख चुके हैं.

यह भी पढ़ें- T20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, कमिंस-हेजलवुड की वापसी; इसे मिली कमान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?