Home राज्यDelhi दिल्ली में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी, हवा की गुणवत्ता ‘खराब’; ऐसा रहा तापमान

दिल्ली में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी, हवा की गुणवत्ता ‘खराब’; ऐसा रहा तापमान

by Sachin Kumar
0 comment
Yellow alert issued dense fog persist Delhi

Delhi AQI : दिल्ली में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम दर्ज की गई और तापमान कम होने के कारण ठंड बरकरार रही. साथ ही AQI में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन हवा अभी भी खराब स्थिति में बनी हुई है.

Delhi AQI : राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की वजह से शनिवार को दृश्यता काफी प्रभावित रही. साथ ही मौसम विभाग ने रविवार को भी घने कोहरे की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है और विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले वक्त में भी राजधानी में घना कोहरा छाया रह सकता है. साथ ही दिल्ली में शनिवार को हवा की क्वालिटी काफी खराब रही और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 267 रहा. साथ ही आने वाले दिनों में हालात ज्यादा खराब होने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 2 कम है. वहीं, न्यनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा और मौसम के औसत से 1.2 डिग्री ज्यादा था.

ऐसा रहा दिल्ली की विभिन्न जगहों का तापमान

इसके अलावा अधिकतम तापमान स्टेशन-वार डेटा से पता चलता है कि पालम में 15.8, लोधी रोड पर 17.6, रिज पर 16.3 और आयानगर में 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 8.1, पालम में 7.9, लोधी रोड पर 8, रिज पर 9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 4 से 7 जनवरी के बीच शहर के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. शीतलहर तब घोषित की जाती है जब न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से 4.5 से 6.5 डिग्री नीचे चला जाता है.

राजधानी में AQI 267 दर्ज किया गया

वहीं, IMD ने बताया कि सुबह के समय में विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है और धूप निकलने के बाद बढ़ जाती है. सफदरजंग में सुबह 9 बजे के आसपास सबसे कम विजिबिलिटी 800 मीटर दर्ज की गई, जो बाद में बढ़कर 1,200 मीटर हो गई. दूसरी तरफ सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के अनुसार, औसत AQI 267 रहा जो खराब कैटेगरी में गिना गया. राजधानी के मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 14 खराब कैटेगरी में रीडिंग दर्ज की गई और 17 में बहुत खराब रेंज में जबकि छह में मध्यम AQI दर्ज किया गया.

इन मानकों के आधार पर बंटती है कैटेगरी

इसके अलावा CPCB के समीर ऐप के मुताबिक, जहांगीरपुरी में AQI रीडिंग सबसे खराब 340 दर्ज की गई. साथ ही 0 से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है. एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार, रविवार से 6 जनवरी तक AQI ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रहने की संभावना है, और अगले छह दिनों के लिए भी ऐसा ही अनुमान है.

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ा, डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?