Home शिक्षा 12वीं क्लास के स्टूडेंट ध्यान दें! CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कहां-कैसे करना है अप्लाई

12वीं क्लास के स्टूडेंट ध्यान दें! CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कहां-कैसे करना है अप्लाई

by Neha Singh
0 comment
CUET UG Registration 2026

CUET UG Registration 2026: अगर आप 12वीं क्लास में या ड्रॉपर हैं तो आपको तुरंत CUET UG के लिए अप्लाई करना होगा. यहां रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से जुड़ी सभी जानकारी दी गई है.

4 January, 2026

CUET UG Registration 2026: 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए यह साल बहुत ही जरूरी है. बोर्ड एग्जाम के बाद उन्हें कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) का एग्जाम देना होगा, जिससे उनका पूरा करियर तय होगा. सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. अगर आप 12वीं क्लास में हैं या ड्रॉपर स्टूडेंट हैं तो आपको तुरंत इसके लिए अप्लाई करना होगा. यहां रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से जुड़ी सभी जानकारी दी गई है.

क्या है CUET UG

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) एक परीक्षा है, जिसके जरिए ही 12वीं क्लास के बच्चों का एडमिशन सरकारी कॉलेजों में होता है. इसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करवाती है. यह परीक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी जैसे केंद्रीय और राज्य के विश्विद्याल्यों में एडमिशन पाने के लिए दी जाती है. यह परीक्षा हर साल होती है, जिसके नंबर से यह तय होता है कि आपको किस यूनिवर्सिटी के किस कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है. सीयूईटी का रिजल्ट आने के बाद सभी कॉलेज अपना-अपना कट-ऑफ जारी करते हैं. हर कॉलेज का अपना कट-ऑफ होता है. यह परीक्षा कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होती है. स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए 13 भारतीय भाषाओं में से होगी, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू को चुन सकते हैं.

जरूरी तारीखें

क्रम संख्याएग्जाम प्रोसेसतारीख
1रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख3 जनवरी 2026
2रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख30 जनवरी 2026
3फीस जमा करने की अंतिम तारीख31 जनवरी 2026
4करेक्शन विंडो2 फरवरी से 4 फरवरी 2026
5CUET UG 2026 परीक्षा 11 मई से 31 मई 2026

कैसे करना है अप्लाई

  • सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, CUET UG 2026 अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
  • नए यूज़र के तौर पर रजिस्टर करें.
  • अपनी रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
  • एप्लीकेशन फ़ॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरें.
  • अपनी फ़ोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और अपने रिकॉर्ड के लिए उसका प्रिंटआउट सेव कर लें.

CUET UG रजिस्ट्रेशन 2026 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • कैंडिडेट्स के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है.
  • जो कैंडिडेट्स क्लास 12 में पढ़ रहे हैं या किसी भी मान्यता प्राप्त सेंट्रल/स्टेट बोर्ड द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा पास कर चुके हैं, वे एग्जाम दे सकते हैं.
  • कैंडिडेट्स को उस खास यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूशन/ऑर्गेनाइजेशन के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा जिसमें वे अप्लाई करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- Arts Students ध्यान दें! 12वीं के बाद क्या करें की टेंशन खत्म, यहां देखें Top 10 बेस्ट कोर्स की लिस्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?