Home Latest News & Updates ‘बोर्ड ने नहीं किया कुछ भी गलत…’ मुस्तफिजुर को बाहर करने वाले फैसले का इस पूर्व कप्तान ने किया समर्थन

‘बोर्ड ने नहीं किया कुछ भी गलत…’ मुस्तफिजुर को बाहर करने वाले फैसले का इस पूर्व कप्तान ने किया समर्थन

by Sachin Kumar
0 comment
IPL 2026 BCCI Bangladesh Violence Mustafizur

IPL 2026 : बांग्लादेश हिंसा को ध्यान में रखकर भारत में मुस्तफिजुर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा था, जिसको ध्यान में रखकर BCCI ने IPL फ्रेंचाइजी KKR को खिलाड़ी को बाहर निकालने का निर्देश दिया था.

IPL 2026 : बांग्लादेश अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाकर को लेकर भारत में काफी आक्रोश है और वह लगातार इन घटनाओं की निंदा कर रहे हैं. इसी बीच कई भारतीयों ने बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर भी प्रदर्शन किया था और हिंदुओं पर हमले की कड़ी निंदा की थी. बांग्लादेश में हो रही हिंसा से गुस्साए लोगों ने IPL 2026 की नीलामी के दौरान KKR ने बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर को खरीद लिया था, जिसका भारत में विरोध होना शुरू हो गया था और इसको लेकर BCCI ने भी बड़ा एक्शन लिया. बोर्ड ने आईपीएल से मुस्तफिजुर को बाहर निकालने का निर्देश दिया था. अब इस फैसले का स्वागत भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने किया है. उन्होंने IPL से बांग्लादेश के गेंदबाज को बाहर करने पर BCCI की सराहना की है.

KKR ने दिखाया बाहर का रास्ता

बांग्लादेश हिंसा को ध्यान में रखकर भारत में मुस्तफिजुर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा था, जिसको ध्यान में रखकर BCCI ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइजर्स (KKR) को निर्देश दिया था कि वह तत्काल मुस्तफिजुर को टीम से रिलीज कर दें और अब केकेआर ने वैसा ही किया है. बता दें कि केकेआर ने मुस्तिफिजुर को आईपीएल की नीलामी के दौरान 9.20 करोड़ में खरीदने का फैसला किया था. इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अजहरुद्दीन ने कहा कि बोर्ड ने कुछ भी गलत नहीं किया है. बांग्लादेश में जो रहा है वह अच्छा नहीं है. लेकिन खेल जगत में मामला अलग है. हालांकि, बोर्ड ने जो भी फैसला किया है, वह विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से विचार-विमर्श करने के बाद लिया गया है.

हिंसा को लेकर भारत-बांग्लादेश आमने-सामने

मुस्तफिजुर को IPL से बाहर निकालने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद गहराता जा रहा है. अब बांग्लादेश के खेल मंत्रालय और क्रिकेट बोर्ड ने निर्देश दिया है कि वह टी-20 विश्व कप के लिए अपने सारे लीग मुकाबले भारत की जगह श्रीलंका में खेलने की मांग करेगी. बांग्लादेश खेल मंत्रालय का कहना है कि मुस्तफिजुर को टूर्नामेंट से बाहर करने के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खेल मंत्री आसिफ नजरुल ने कहा कि बोर्ड को साफ निर्देश दिया गया है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से बांग्लादेश के चार लीग मुकाबलों को श्रीलंका में ट्रांसफर करने के लिए कहे. आपको बताते चलें कि बांग्लादेश को अपनी चार लीग मैचों में से तीन कोलकाता और एक मुंबई में खेलना है.

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का एलान, गिल की कप्तानी में होगा आगाज; श्रेयस अय्यर की हुई वापसी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?