Home Latest News & Updates दारू पार्टी के बाद सीने में घोंपा चाकू, ग्रेटर नाएडा में प्रेमिका ने साउथ कोरियन बॉयफ्रेंड की ली जान

दारू पार्टी के बाद सीने में घोंपा चाकू, ग्रेटर नाएडा में प्रेमिका ने साउथ कोरियन बॉयफ्रेंड की ली जान

by Neha Singh
0 comment
Greater Noida Murder

Greater Noida Murder: ग्रेटर नोएडा में एक महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर और दक्षिण कोरिया के नागिरक की चाकू मारकर हत्या कर दी.

5 January, 2026

Greater Noida Murder: उत्तर प्रदेश में एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हो गया. ग्रेटर नोएडा में रहने वाली एक महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर की चाकू मारकर हत्या कर दी. महिला मणिपुर की मूल निवासी है और उसका बॉयफ्रेंड दक्षिण कोरियाई नागरिक था. दोनों गौतम बुद्ध नगर जिले के सेक्टर 150 में में रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि रविवार को ग्रेटर नोएडा में एक दक्षिण कोरियाई नागरिक की कथित तौर पर उसकी भारतीय लिव-इन पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रमिका लेकर गई थी अस्पताल

पुलिस ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन को GIMS अस्पताल से जानकारी मिली कि एक विदेशी नागरिक को मृत अवस्था में लाया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान डक ही यूह के रूप में हुई है, जो दक्षिण कोरिया का रहने वाला था और गौतम बुद्ध नगर जिले के सेक्टर 150 में ATS Pious Hideaways में रह रहा था. अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उस व्यक्ति को मणिपुर की रहने वाली लुंजेना पमाई अस्पताल लाई थी, जो पिछले दो साल से उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी.

कबूल किया जुर्म

पुलिस ने बताया, “शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला ने कथित तौर पर चाकू से उस व्यक्ति पर हमला किया था.” उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ में आरोपी महिला ने कबूल कर लिया है कि उसने ही झगड़े के बाद डक ही यूह पर चाकू से हमला किया था, जिससे वह लहूलुहान हो गया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच कर रही है.

दारू पार्टी के बाद हुआ था झगड़ा

पुलिस जांच में सामने आया कि युवकी और कोरियाई युवक लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे. शनिवार को दोनों दारू पार्टी कर रहे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया. कहासुनी हाथापाई में बदल गई और महिला ने गुस्से में आकर अपने बॉयफ्रेंड पर चाकू से हमला कर दिया. जब वह खून से लथपथ हो गया, तब महिला उसे ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला ने बताया कि वह उसे जान से नहीं मारना चाहती थी. पुलिस सुबह जब असपताल पहुंची तो महिला वहीं मौजूद थी.

यह भी पढ़ें- संपत्ति के लालच में रिश्ता तार-तारः गाजियाबाद में बेटों ने 5 लाख देकर कराई पिता की हत्या, एक गिरफ्तार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?