Home Top News ऑप. सिंदूर, हनुमान और तिरंगे के साथ चमका आसमान, PM समेत उत्सव की तस्वीरें आई सामने

ऑप. सिंदूर, हनुमान और तिरंगे के साथ चमका आसमान, PM समेत उत्सव की तस्वीरें आई सामने

by Sachin Kumar
0 comment
Patriotism Operation Sindoor tricolour kites dazzle Ahmedabad skies

Gujarat News : गुजरात में पतंगों के उत्सव ने लोगों को खूब आकर्षित किया. इस दौरान आसमान में उड़ती पतंगों पर मैसेज भी लिखे हुए थे और प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिअदा भी किया गया.

Gujarat News : जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज पहली बार दो दिन के दौरे पर भारत आए हैं. भारत के आने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उसके बाद दोनों नेताओं ने अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम का दौरा किया. इसके बाद पीएम मोदी और चांसलर मर्ज ने अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में हिस्सा लिया और यहां पर मर्ज ने पतंग भी उड़ाई. अब दोनों नेताओं की पतंग उड़ाने और भारतीय संस्कृति के इस उत्सव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस दौरान सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली तस्वीरें ऑपेरशन सिंदूर का झंडा, एक विशाल हनुमान, तिरंगा और बहुत सारी पतंगों की नीले आसमान में उड़ती हुई की वायरल हो रही हैं.

आसमान में उड़ रही पतंगों ने लूटा लोगों का दिल

अहमदाबाद के आसमान में राजनीति, कूटनीति और उत्सव का मेल देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल 2026 का उद्घाटन किया. इस दौरान विभिन्न आकार और साइज वाली पतंगें हवा में फड़फड़ा रही थी और गहरा नीला आसमान इस कला उत्सव के लिए एक कैनवस बना रहा था.

साबरमती रिवरफ्रंट पर यह सब एक पिक्चर बुक जैसा नजारा था. वहीं, उद्घाटन करने के बाद दोनों नेताओं ने जमीन पर एक खुली गाड़ी में सवारी की और पतंग उड़ाने में भी हाथ आजमाया. इसके अलावा आसमान में उड़ रही पतंगों पर ‘वसुधैव कुटुंबकम’ लिखा था और कुछ पर INDIA, प्रधानमंत्री के लिए प्यार भरे संदेश लिखा था. एक ऐसे सीन में जिसने भीड़ का दिल जीत लिया.

पतंगों पर लिखे खास अंदाज में संदेश

पंतगों के रंगीन प्रदर्शन में अलग-अलग और आकर्षक थीम शामिल थी, जिनमें हिंदू देवा हनुमान, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज, कमल के आकार की और लंबी पूंछ वाली पतंगें थीं, जिन पर #GUJARAT #IKF2026, हर-हर मोदी, घर -घर मोदी, आत्मनिर्भर भारत और आई लव मोदी जैसे संदेश लिखे थे.

रंग-बिरंगी पतंगों ने किया आकर्षित

इन पतंगों की अनोखी और क्रिएटिविटी ने लोगों का दिल जीतने काम किया. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की तरफ से उद्घाटन करने के बाद इस त्योहार की ग्लोबल अपील बढ़ गई है. इस रंगीन फेस्टिवल में 50 देशों के 135 इंटरनेशनल पतंग उड़ाने वालों और भारत के 13 राज्यों के 65 शौकीनों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अलग-अलग रंगों और डिजाइन की पतंगें दिखाईं.

यह भी पढ़ें- ‘भारत से ज्यादा कोई देश अहम नहीं…’ व्यापार वार्ता के बीच बोले राजदूत सर्जियो गोर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?