Shikhar Dhawan Engagement : शिखर धवन ने अपने फैंस को नई खुशियां दी हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करके बताया कि उन्होंने सोफी शाइन से सगाई कर ली है.
Shikhar Dhawan Engagement : पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन के जीवन में एक बार फिर खुशियां लौट आई हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सगाई कर ली है. इसकी जानकारी गब्बर ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करके दी. बीते दिनों पहले रिपोर्ट आई थीं कि फरवरी के तीसरे हफ्ते में शादी के बंधन में बंध सकता है. हालांकि, इस कपल ने शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी और बताया कि दोनों ने सगाई कर ली है. बता दें कि शिखर धवन और सोफी ने पिछले साल अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था और ये दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट
एक्स पर सगाई की पुष्टि करते हुए शिखर धवन ने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि मुस्कुराहटें शेयर करने से लेकर सपनों को शेयर करने तक. हमारे इंगेजमेंट के लिए मिले प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए हम आभारी हैं, क्योंकि हम हमेशा साथ रहने का फैसला कर रहे हैं. शिखर और सोफी. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी दोनों एक पोस्ट की है जिसमें दोनों ने लिखा कि साझा मुस्कुराहट से लेकर साझा सपनों तक. हमारी सगाई के लिए प्यार, आशीर्वाद और हर अच्छी इच्छा के लिए आभारी हूं क्योंकि हमने हमेशा के लिए साथ रहना चुना है.
गब्बर की फिर लौटी खुशियां
शिखर धवन की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यूजर्स उन्हें नए बंधन में बंधने के लिए जमकर बधाई दे रहे हैं. शिखर धवन की पोस्ट पर हार्डी एस संधू ने लिखा कि मुबारकां! ईश्वर आपको खुशियां और खुशियों से नवाजें. इसके अलावा मॉडल और बिजनेसवुमेन नेहा शर्मा ने कहा कि बधाई हो.
पहली वाइफ से तलाक होने के बाद शिखर धवन की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रही थी. इस सगाई के बाद उनके जीवन में नई तरह से खुशियां लौटी हैं. मैदान पर काफी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए शिखर धवन अब जीवन में भी दूसरी इनिंग की शुरुआत कर रहे हैं.
कौन हैं सोफी शाइन
आयरलैंड की रहने वाली सोफी शाइन प्रोफेशन तौर पर मार्केट एक्सपर्ट हैं. साथ ही वह शिखर धवन फाउंडेशन की हेड भी हैं. शिखर और सोफी कुछ साल पहले दुबई में मिले थे और उसके बाद दोनों के बीच में नजदीकियां काफी बढ़ गईं. इसके अलावा बीते कुछ समय से दोनों की तस्वीरें भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही थीं. इस जोड़ी को खासकर क्रिकेट मैचों, इवेंट और ट्रैवल के दौरान देखा जाता था, लेकिन अब इन दोनों ने साथ में रहने का फैसला कर लिया है.
यह भी पढ़ें- पंत और सुंदर के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका, 2 मैचों के लिए टीम में शामिल
