Home Top News पंत और सुंदर के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका, 2 मैचों के लिए टीम में शामिल

पंत और सुंदर के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका, 2 मैचों के लिए टीम में शामिल

by Sachin Kumar
0 comment
IND vs NZ ODI Washington Sundar BCCI Ayush Badoni

IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. लेकिन इसी बीच टीम इंडिया को दो बढ़े झटके भी लगे हैं.

IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों वनडे सीरीज में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर 11 जनवरी को वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में चोटिल हो गए थे और इस मैच में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. साथ ही सुंदर को यह चोट ऐसे समय में लगी है जब एक दिन पहले ही ऋषभ पंत चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे. हालांकि, वाशिंगटन सुंदर का झटका इसलिए भी बड़ा माना जा रहा है क्योंकि 7 फरवरी से टी-20 विश्व कप शुरू होने वाला है. यही वजह है कि यह चोट BCCI मैनेजमेंट के लिए काफी चिंता का विषय बनती जा रही है.

अचानक चोट ने BCCI को चिंता में डाला

वडोदरा के कोटाम्बी मैदान में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में गेंदबाजी करते समय वााशिंगटन सुंदर को अचानक बाईं तरफ की निचली पसली में तेज दर्द महसूस हुआ. जब दर्द बढ़ने लगा तो उन्हें बीच ओवर में ही रुकना पड़ा और फिर अपना ओवर पूरा करने के बाद मैदान से बाहर चले गए. यही वजह रही कि बल्लेबाजी के दौरान उन्हें निचले क्रम पर उतरना पड़ा था. वहीं, BCCI की मेडिकल टीम ने उनका प्राथमिक इलाज किया है. अब सुंदर की हालत को देखने के लिए BCCI एक्सपर्ट की राय लेगी. वहीं, बोर्ड ने पुष्टि की है कि सुंदर अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 2 मैचों में नहीं खेल पाएंगे. यह टीम के लिए भी बहुत बड़ा झटका है कि वह अब नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह शानदार गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी शानदार करते हैं.

सुंदर की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वाशिंगटन सुंदर के चोट लगने के बाद नए खिलाड़ी का एलान कर दिया है. घरेलू क्रिकेट और IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले आयुष बदोनी को पहली बार टीम इंडिया में मौका दिया गया है. बदोनी अब राजकोट में भारतीय टीम से जुड़ेंगे, जहां वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. अब यह उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट है, क्योंकि अगर वह शानदार प्रदर्शन करते हैं तो आने वाले मैचों में भी उन्हें मौके दिए जा सकते हैं.

बता दें कि बदोनी दाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर गेंदबाज हैं. दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बदोनी ने अब तक 21 फर्स्ट क्लास, 27 लिस्ट-ए और 96 टी-मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1681, 693 और 1798 रन बनाए हैं. इसके अलावा बदोनी ने 57 विकेट भी लिए हैं. दूसरी तरफ उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जाएंट्स का प्रतिनिधित्व किया है और इस दौरान उन्होंने 56 आईपीएल मैचों में 26.75 की औसत से 963 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- क्या कुलदीप यादव का ये ‘ब्लंडर’ भारतीय टीम पर पड़ेगा भारी? गिल-हर्षित को नहीं आया बिल्कुल यकीन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?