Agniveer Air Force 2027: भारतीय वायुसेना ने साल 2027 के लिए अग्निवीर के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. वायुसेना ने अपनी वेबसाइट पर इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
13 January, 2026
Agniveer Air Force 2027: क्या भारतीय वायुसेना में शामिल होना आपका भी सपना है.अगर हां, तो आपके लिए खुशखबरी है. वायुसेना ने साल 2027 के लिए अग्निवीर के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. वायुसेना ने अपनी वेबसाइट पर इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए अविवाहित लड़के और लड़कियां दोनों आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 1 फरवरी, 2026 है, इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा लिखित परीक्षा 30 और 31 मार्च, 2026 को आयोजित की जाएगी. चलिए जानते हैं भर्ती के लिए योग्यता क्या है और अप्लाई कैसे करना है.

कौन कर सकता अप्लाई
अग्निवीर वायुभर्ती के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए, मैथ, फिजिक्स और अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर जरूरी हैं, जिसमें अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, IT या इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. फिजिक्स और गणित के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स करने वाले उम्मीदवार भी योग्य हैं. साइंस के अलावा अन्य स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार भी 50 प्रतिशत अंकों के साथ आवेदन कर सकते हैं. वहीं फॉर्म की फीस की बात करें तो उम्मीदवारों को आवेदन के समय 550 रुपये का शुल्क देना होगा.
अग्निवीर वायुभर्ती की योग्यता
- भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट देना होगा.
- आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की जन्मतिथि 1 जनवरी, 2006 से 1 जुलाई, 2009 के बीच होनी चाहिए, और सभी टेस्ट पास करने के बाद अधिकतम आयु 21 साल तक हो सकती है.
- पुरुषों और महिलाओं दोनों की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए, जबकि उत्तराखंड और उत्तर-पूर्वी पहाड़ी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए 147 सेमी स्वीकार्य है.
- फिजिकल टेस्ट में 1.6 किमी दौड़, पुश-अप्स, सिट-अप्स और स्क्वैट्स शामिल होंगे.

ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए, सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iafrecruitment.edcil.co.in पर जाएं. होमपेज पर, AGNIVEERVAYU सेक्शन पर क्लिक करें. अनाउंसमेंट पर क्लिक कर न्यूज़ सेक्शन में अग्निवीर वायु INTAKE 01/2027 के लिंक पर क्लिक करें. नए कैंडिडेट “यहां रजिस्टर करें” पर क्लिक करें, अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल ID भरें, और OTP का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें. इसके बाद, दिए गए यूजर ID और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें, एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी जरूरी डिटेल्स को ध्यान से देखकर भरें. यह भर्ती युवाओं के लिए एयर फोर्स में करियर बनाने का एक शानदार मौका है.
यह भी पढ़ें- NTA JEE Mains की एग्जाम सिटी लिस्ट हुई जारी, ऐसे करें चेक ; जानें जरूरी डिटेल्स
