Congress Leader Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इंदौर में दूषित पानी से हुई मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है. राहुल शनिवार को इंदौर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.
Congress Leader Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इंदौर में दूषित पानी से हुई मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है. राहुल शनिवार को इंदौर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने इस घटना के बाद शहरी मॉडल पर भी सवाल उठाए. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल ने इंदौर में दूषित पानी के कारण उल्टी और दस्त की बीमारी से प्रभावित मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की. इस बात पर जोर दिया कि स्वच्छ पानी एक सार्वजनिक अधिकार है. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इंदौर एक नया स्मार्ट सिटी मॉडल है, लेकिन वहां साफ पीने का पानी तक नहीं है. लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है. गांधी ने बॉम्बे अस्पताल में इलाज करा रहे चार मरीजों से मुलाकात की. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके परिवार वालों से भी मिले.
भागीरथपुरा इलाके का दौरा कर पीड़ितों का जाना हाल
उन्होंने भागीरथपुरा इलाके का भी दौरा किया और मृतकों के परिवारों से बातचीत की. पीड़ितों के परिवारों से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि लोगों को साफ पानी मुहैया कराना और प्रदूषण कम करना सरकार की जिम्मेदारी है. लेकिन सरकार इन जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर रही है. शहरी मॉडल पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर में लोग दूषित पानी पीने से मर रहे हैं क्योंकि उन्हें साफ पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यह शहरी मॉडल है. यह सिर्फ इंदौर की बात नहीं है. यह पूरे देश के शहरों में हो रहा है. उन्होंने मांग की कि ऐसी स्थिति में सरकार को पीड़ितों को पूरा सहयोग और पर्याप्त मुआवजा देना चाहिए. गांधी ने यह भी कहा कि स्वच्छ पानी जनता का अधिकार है, लेकिन अफसोस की बात है कि भाजपा सरकार लोगों को स्वच्छ पानी भी उपलब्ध कराने में असमर्थ है.
सरकार का रवैया बेहद असंवेदनशील
कहा कि लोग दर्द से तड़प रहे हैं और परिवार बिखर रहे हैं, ऐसे में भाजपा नेता केवल जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का यह रवैया बेहद असंवेदनशील है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम भागीरथपुरा के लोगों के साथ खड़े हैं और दोषियों को सजा दिलाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे. इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पार्टी नेता उमंग सिंघर ने भागीरथपुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राहुल गांधी का साथ दिया. अधिकारियों का दावा है कि कुछ मौत अन्य बीमारियों और कारणों से हुई थीं, लेकिन अधिकारियों ने मानवीय आधार पर सभी शोक संतप्त परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की.
ये भी पढ़ेंः हार के बावजूद पीछे नहीं हटेंगे MNS प्रमुख राज ठाकरे, मराठी मानुष के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प
News Source: Press Trust of India (PTI)
