Home Latest News & Updates NZ के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, सीरीज 1-1 से बराबर; देखें प्लेइंग-11

NZ के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, सीरीज 1-1 से बराबर; देखें प्लेइंग-11

by Sachin Kumar
0 comment
IND vs NZ 3rd ODI Match

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया गया और खास बात यह है कि भारत ने नीतीश को दूसरा मौका दिया है.

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. अभी तक दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबर चल रही हैं. दोनों टीमों की नजर तीसरे मैच पर है, क्योंकि जो यह मुकाबला जीतेगा वह सीरीज पर अपना कब्जा जमाएगा. बता दें कि दूसरे मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश को खिलाया गया था. हालांकि, नीतीश बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे.

आपको बताते चलें कि भारत ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब देखना होगा कि भारत कितने स्कोर पर कीवियों को रोक पाएगा. बताया जा रहा है कि ये मैदान हाई स्कोरिंग वाला है. अगर टीम इंडिया 300 रन से पहले विरोधी टीम को रोक देती है तो ये उसके लिए बेहतर होगा.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका

वहीं, आयुष बदोनी मध्यक्रम के एक शानदार बल्लेबाज हैं और स्पिन गेंदबाजी भी कराते हैं. उन्हें अगर मौका मिलता तो बदोनी का ये डेब्यू मुकाबला होता. साथ ही टीम मैनेजमेंट नेनीतीश को एक और मौका दिया है. आपको बताते चलें कि होल्कर स्टेडियम में बाउंड्री छोटी है और ऐसे में गेंदबाजों की तरफ से जल्द विकेट मिलने की उम्मीद थोड़ी कम हो जाती हैं. इसके अलावा एक समय था जब भारतीय स्पिनर पूरे मुकाबले पर अपना दबदबा बनाए रखते थे लेकिन अब उन्हीं पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. दूसरी तरफ भारतीय टीम में मजबूत बल्लेबाजी होने के बाद भी वह स्पिनर्स के सामने थोड़ा मजबूर होते हुए दिख रहे हैं. यही वजह है कि बड़े स्कोर वाले ग्राउंड पर बीच के ओवर काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (C), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (WK), माइकल ब्रेसवेल (C), जकारी फोल्क्स, काइल जैमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क और जेडन लेनॉक्स.

यह भी पढ़ें- भारत और बांग्लादेश के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ, विश्व कप के बीच दिखा तनाव; देखें वायरल वीडियो

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?