Ind vs Ban U19 : पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम के कप्तान ने बांग्लादेश के उप कप्तान से हाथ नहीं मिलाया. ऐसा लगता है कि ये नीति बांग्लादेश में हिंदुओं में पर हो रहे अत्याचार को लेकर अपनाई गई है. हालांकि, अभी भारत की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
Ind vs Ban U19 : भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 विश्व कप का ग्रुप-ए का रोमांचक मुकाबला जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इस दौरान एक वाकया ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. मामला यह था कि भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने बांग्लादेश के उप कप्तान से हाथ नहीं मिलाया और अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
टीम ने नहीं बताई कोई खास वजह
बारिश होने की वजह दोनों टीमों के बीच मुकाबला थोड़ी देरी से शुरू हुआ और उसके बाद बांग्लादेश के उप कप्तान जवाद अबरार टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे. भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस के बाद उनसे हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. हालांकि, अभी तक दोनों टीमों की तरफ से इसको लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. वहीं, ब्रॉकास्टर स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि टॉस होने के बाद दोनों देशों के प्लेयर्स हाथ नहीं मिला रहे हैं. इसके बाद राष्ट्रगान के वक्त भी हाथ नहीं मिलाया गया और अब देखना होगा कि मैच के बाद भी अगर दोनों कप्तान और टीम के खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाते हैं तो नया विवाद खड़ा हो जाएगा.
पाकिस्तान से भी नहीं मिलाया था हाथ
- यह पहला मौका नहीं है जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार किया.
- पहलगाम घटना के बाद खेला गए एशिया कप में भी भारतीय टीम के प्लेयर्स ने हाथ नहीं मिलाया था.
- यही वजह है कि तभी से भारत नो-हैंडशेक नीति का पालन कर रहा है.
क्यों हुआ भारत और बांग्लादेश के बीच टकराव?
- बांग्लादेश में हिंसक आंदोलन के बाद क्रिकेट के क्षेत्र में भारत के पड़ोसी देश से टकराव शुरू हुआ है.
- पड़ोसी देश में हिंदू समेत अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की हत्या की वजह से देश के विभिन्न इलाकों में रैलियां निकाली गई हैं.
- इसके अलावा BCCI ने आईपीएल में KKR टीम से मुस्तिफिजुर रहमान को निकालने के बाद से ही विवाद शुरू हुआ है.
- इसके साथ ही बीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को भारत में टी-20 विश्व कप मैच खेलने से इनकार किया है और दूसरे देश में मैच आयोजित करने के लिए ICC से आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें- जडेजा के लिए ऐसा क्या बोल गए कैफ, जिसके बाद कटा बवाल! अक्षर से की तुलना; जानें पूरा मामला
