Home राज्यJharkhand मातम में बदलीं शादी की खुशियां: लातेहार में बारातियों से भरी बस पलटी, 6 की मौत और 80 घायल

मातम में बदलीं शादी की खुशियां: लातेहार में बारातियों से भरी बस पलटी, 6 की मौत और 80 घायल

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
मातम में बदलीं शादी की खुशियां: लातेहार में बारातियों से भरी बस पलटी, 6 की मौत और 80 घायल

Road Accident In Jharkhand: झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 लोग घायल हो गए.

Road Accident In Jharkhand: झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 लोग घायल हो गए. बस में बाराती सवार थे. सभी लातेहार के महुआदनार में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे. रविवार को झारखंड के लातेहार जिले में शादी में शामिल होने जा रही एक बस के पलटने से चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना महुआदनार पुलिस स्टेशन क्षेत्र के ओरसा बंगलादरा घाटी में हुई. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पीटीआई को बताया कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से लातेहार के महुआदनार में एक शादी में शामिल होने जा रही एक बस पलट गई और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें चार महिलाएं थीं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि महुआदनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताते हुए लातेहार के उपायुक्त को घायलों को उचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) विपिन कुमार दुबे ने बताया कि 60 घायलों को महुआदनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और 20 से अधिक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल 32 लोगों को बेहतर इलाज के लिए आरआईएमएस रांची भेजा गया है. बस चालक विकास पाठक ने बताया कि बस में लगभग 90 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि बस के ब्रेक फेल हो गए. हैंडब्रेक लगाकर और इंजन बंद करके बस को रोकने की कोशिशों के बावजूद मैं उस पर काबू नहीं पा सका और अंततः बस पलट गई.

SUV के तालाब में गिरने से तीन की मौत

छत्तीसगढ़ राज्य के जगदलपुर में एक एसयूवी सड़क से फिसलकर तालाब में गिर गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा शनिवार देर रात कालीपुर इलाके में हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग पास के कालीपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी. इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर तालाब में गिर गया. वाहन में 6 लोग सवार थे. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने तालाब में कूदकर वाहन में सवार तीन लोगों को बचा लिया. मृतकों की पहचान भावेश नागे, शेखर नागे और मनीष नेवार के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः 25 ठिकानों पर ED की छापेमारी, अवैध रेत और पत्थर खनन सिंडिकेट का भंडाफोड़, 2.63 करोड़ नकद जब्त

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?