Home मनोरंजन ‘पता नहीं लौटूंगी या नहीं..’, नेहा कक्कड़ ने जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से लिया ब्रेक! रिलेशन या वर्क प्रेशर?

‘पता नहीं लौटूंगी या नहीं..’, नेहा कक्कड़ ने जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से लिया ब्रेक! रिलेशन या वर्क प्रेशर?

by Neha Singh
0 comment
Neha Kakkar Break

Neha Kakkar Breaks Silence: नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा कि वे अब सभी तरह की जिम्मेदारियों से ब्रेक रही है. इस खबर से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.

19 January, 2025

बॉलिवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा कि वे अब सभी तरह की जिम्मेदारियों से ब्रेक ले रही हैं और लौटेंगी या नहीं, यह भी पता नहीं. उनके इस पोस्ट से पूरे सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है. अचानक ऐसा क्या हुआ कि अपने करियर की पीक पर पहुंचकर नेहा कक्कड़ ने इतना बड़ा फैसला किया है.

मुझे शांति चाहिए- नेहा

नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और बाकी सब चीज़ों से ब्रेक लेने का समय आ गया है. मुझे नहीं पता कि मैं वापस लौटूंगी या नहीं. थैंक यू और मैं पैपराज़ी और फ़ैन्स से रिक्वेस्ट करती हूं कि वे मेरी कोई भी फ़ोटो न लें. मुझे उम्मीद है कि आप मेरी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे और मुझे इस दुनिया में आज़ादी से जीने देंगे. नो कैमरा, प्लीज. यही मेरी रिक्वेस्ट है. मेरी शांति के लिए आप मुझे कम से कम इतना तो दे ही सकते हैं.

बाद में डिलीट की स्टोरी

नेहा ने स्टोरी शेयर करते ही उसे डिलीट भी कर दिया. सिंगर का पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस और यूजर्स इस पर रिएक्शन दे रहे हैं. यह बहुत शॉकिंग खबर है कि नेहा ने पहले स्टोरी शेयर की और फिर उसे डिलीट कर दिया. लोगों को सिंगर की हरकत समझ नहीं आई और उन्होंने इसे PR स्टंट बताया. हालांकि कुछ लोगों ने इसे उनका पर्सनल प्रॉब्लम बताया और कहा कि वे जरूर बहुत बड़ी चीज से डील कर रही हैं.

करियर प्रेशर या रिलेशन प्रॉब्लम

अक्सर सिलेब्रिटीज जब थक जाते हैं तो काम से ब्रेक लेने का ऐलान करते हैं, लेकिन नेहा ने अपनी स्टोरी में न सिर्फ काम से ब्रेक लेने की बात कही, बल्कि अपने रिश्तों और जिम्मेदारियों को छोड़ने की भी बात कही. इतना बड़ा ऐलान करने और स्टोरी डिलीट कर देने का मतलब साफ है कि उनकी लाइफ में बहुत सारी प्रॉबल्म चल रही होंगी या उनके पति रोहनप्रीत और उनके रिलेशन में सब कुछ ठीक न हो. अब सोशल मीडिया पर नेहा को लेकर तरह-तरह की खबरें फैल रही हैं. बता दें कुछ समय पहले उनका एक गाना आया था, जिसको लेकर उनकी बहुत ट्रोलिंग हुई थी. लोग इसे उनकी स्टोरी से भी रिलेट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सच में कम काम मिलने से दुखी हैं A R Rahman? विवादों के बीच लिया यू टर्न, जानें क्या है बवाल की जड़

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?