Home मनोरंजन सच में कम काम मिलने से दुखी हैं A R Rahman? विवादों के बीच लिया यू टर्न, जानें क्या है बवाल की जड़

सच में कम काम मिलने से दुखी हैं A R Rahman? विवादों के बीच लिया यू टर्न, जानें क्या है बवाल की जड़

by Preeti Pal
0 comment
सच में कम काम मिलने से दुखी हैं A R Rahman? विवादों के बीच लिया यू टर्न, जानें क्या है बवाल की जड़

A R Rahman on Communal Remarks: कुछ दिनों से चल रही कंट्रोवर्सी को लेकर अब फाइनली सुरों के सरताज़ ए.आर. रहमान ने चुप्पी तोड़ी है. आप भी जानें क्या है पूरा मामला.

19 January, 2026

म्यूजिक की दुनिया के जादूगर ए.आर. रहमान इन दिनों अपनी धुनों से ज्यादा अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई. अब रविवार को ऑस्कर विनर म्यूजिशियन ने एक वीडियो शेयर करके कंट्रोवर्सी पर अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने वीडियो में कहा कि कभी-कभी इंसान की बातों का गलत मतलब निकाल लिया जाता है, लेकिन उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना कभी नहीं था.

ये है पूरा मामला

दरअसल कुछ दिन पहले, ए आर रहमान ने ‘बीबीसी एशियन नेटवर्क’ को एक इंटरव्यू दिया था. बातों-बातों में उन्होंने जिक्र किया कि पिछले कुछ सालों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में चीज़ें काफी बदली हैं. इस वजह से उन्हें पहले की तरह काम नहीं मिल रहा है. उन्होंने आशंका जताई थी कि इसके पीछे कम्युनल रीज़न भी हो सकते हैं. इतना ही नहीं, पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक ‘छावा’ को रहमान ने लोगों को बांटने वाली बता दिया. अब उनके इन्हीं बयानों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. लोगों ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए. कुछ लोग रहमान के सपोर्ट में उतरे तो बहुत से लोगों ने उनकी खूब खिंचाई की.

 यह भी पढ़ेंः Bollywood के लिए ‘धुरंधर’ रहा 2025 का साल, इन स्टार्स ने तोड़े रिकॉर्ड, सबसे ऊपर Ranveer Singh का नाम

सफाई में क्या बोले

सोशल मीडिया पर बवाल के बाद ए आर रहमान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और दिल खोलकर बात की. उन्होंने कहा, भारत मेरा इंस्पिरेशन है, मेरा गुरु है और मेरा घर है. मैं समझता हूं कि कभी-कभी नेक इरादों को भी गलत समझ लिया जाता है. म्यूज़िक के जरिए मेरा उद्देश्य हमेशा लोगों को ऊपर उठाना और देश की संस्कृति का सम्मान करना रहा है. मैंने कभी किसी को दुख पहुंचाने की इच्छा नहीं की. मुझे उम्मीद है कि लोग मेरी ईमानदारी को महसूस करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि, वो भारतीय होने पर गर्व महसूस करते हैं, क्योंकि ये देश उन्हें अपनी बात कहने की आजादी और अलग-अलग संस्कृतियों को साथ लेकर चलने का मौका देता है.

काम की बात

वहीं, बीबीसी को दिए इंटरव्यू में ए आर रहमान ने ये भी क्लियर किया था कि वो काम की तलाश में दर-दर नहीं भटकते. उन्होंने कहा था- मैं चाहता हूं कि काम खुद चलकर मेरे पास आए. जब मैं काम खोजने निकलता हूं, तो मुझे लगता है कि ये मेरे लिए अच्छा नहीं है. आजकल फिल्म इंडस्ट्री में उन लोगों के पास फैसले लेने की ताकत आ गई है जो खुद क्रिएटिव नहीं हैं. उन्होंने आगे मजाकिया अंदाज़ में ये भी कहा कि, जब उन्हें पता चलता है कि किसी फिल्म के लिए उन्हें साइन करने के बाद म्यूजिक कंपनी ने 5 अलग-अलग कंपोजर रख लिए हैं, तो वो परेशान नहीं होते. वह पॉजिटिव तरीके से लेते हैं कि, चलो अब उन्हें अपने परिवार के साथ चिल करने का और टाइम मिलेगा.

अपकमिंग प्रोजेक्ट

ए आर रहमान इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम है नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का. इस फिल्म के लिए वो हंस जिमर के साथ मिलकर म्यूज़िक बनाएंगे. वैसे, बीते 8 सालों में रहमान ने कई बेहतरीन फिल्मों के लिए म्यूज़िक दिया है. इनमें इम्तियाज अली की ‘अमर सिंह चमकीला’ भी है जो साल 2024 में रिलीज़ हुई थी. इसके अलावा अक्षय देवगन की ‘मैदान’ और जिस फिल्म को रहमान ने कम्यूनल बताया यानी ‘छावा’ में भी उन्होंने ही म्यूज़िक दिया है. साथ में ‘द डिप्लोमैट’, ‘तेरे इश्क में’ और ‘गांधी टॉक्स’ जैसी फिल्मों का नाम भी शामिल है.

News Source: Press Trust of India (PTI)

 यह भी पढ़ेंः राजकुमार राव और पत्रलेखा ने देवी के नाम पर रखा अपनी बेटी का नाम, शेयर की पहली तस्वीर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?