Baahubali Crown of Blood: एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ की प्रीक्वल एनिमेटेड सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ की रिलीज के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
02 May, 2024
Baahubali Crown of Blood: मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली की एनिमेटेड सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ 17 मई को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ फेम राजामौली और शरद देवराजन की ये सीरीज दर्शकों को ‘बाहुबली’ की एनिमेटेड दुनिया में ले जाएगी. आपको बता दें कि राजामौली की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और तमन्ना भाटिया लीड रोल में थे. ये दुनिया भर में 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली दक्षिण भारतीय फिल्म थी.
बाहुबली और भल्लालदेव मिलाएंगे हाथ
इसके बाद साल 2017 में ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ रिलीज हुई और ये भी सुपरहिट रही. वहीं, बात करें ‘बाहुबली’ की एनिमेटेड सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ की तो ये ऐसी कहानी पर आधारित है, जिसमें बाहुबली और भल्लालदेव माहिष्मती के महान सिंहासन की रक्षा करने के लिए आपस में हाथ मिलाएंगे. कहानी बाहुबली और भल्लालदेव के जीवन में कई अंधेरे रहस्य को उजागर करेगी जिसे लंबे समय से भुला दिया गया था.
प्रभास ने बताया महत्वपूर्ण अध्याय
बाहुबली में लीड रोल निभाने वाले सुपरस्टार प्रभास ने इस सीरीज को लेकर कहा कि ये शो ‘बहू’ और ‘भल्ला’ के जीवन के एक महत्वपूर्ण अध्याय का पता लगाएगा. उन्होंने कहा- ‘ये एक रोमांचक समय है. बाहुबली की यात्रा के इस अनदेखे अध्याय में बाहुबली और भल्लालदेव एक साथ आने जा रहे हैं. ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ एक ऐसा अध्याय है जो फिल्म फ्रेंचाइजी में कहानी से पहले घटित होता है. मैं बाहुबली के सफर के इस नए अध्याय को देखने का इंतजार नहीं कर सकता’. वहीं, आप इस एनिमेटेड सीरीज को डिज्नी+हॉटस्टार पर 17 मई से देख पाएंगे. ये ब्लॉकबस्ट ‘बाहुबली’ का प्रीक्वल शो होगा.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
