Bangladesh Cricket Team : बांग्लादेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि टी-20 विश्व कप खेलने के लिए उनकी टीम भारत नहीं आने वाली है. आईसीसी के साथ कई दौर की बातचीत के बाद कोई समाधान नहीं निकला.
Bangladesh Cricket Team : टी-20 विश्व कप में खेलने को लेकर कई दिनों से चल रही खींचतान को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विराम दे दिया है. बांग्लादेश सरकार ने पुष्टि कर दिया है कि वह भारत में टी-20 विश्व कप खेलने के लिए नहीं जाएगी. वहीं, बांग्लादेश सरकार का कहना है कि ICC को उनकी तरफ से भारत से मैच शिफ्ट करने का आग्रह किया था जिसको नकार दिया गया. इसी बीच बीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पर भी निशाना साधा.
बांग्लादेश खेल के सलाहकार आसिफ नजरुल का कहना था कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम विश्व कप खेलने के लिए श्रीलंका जाएगी और भारतीय सरजमीं पर एक भी मुकाबला नहीं खेलेगी. दूसरी तरफ बांग्लादेश सरकार ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि वो विश्व क्रिकेट की स्थिति के बारे में निश्चित नहीं है. लेकिन अब इस खेल की लोकप्रियता काफी घट रही है. उन्होंने यह भी कहा कि 20 करोड़ लोगों को कैद कर दिया गया है. बीसीबी ने कहा कि क्रिकेट ओलंपिक्स में भी भागीदारी करने जा रहा है और बांग्लादेश इसमें भी हिस्सा नहीं लेगा, जिससे ICC को काफी नुकसान होगा.
हम झुकने वाले नहीं : आसिफ नजरुल
आसिफ नजरुल ने आगे कहा कि हम किसी के आगे झुकेंगे नहीं. दुनिया को इस बात को जल्द ही समझ में आ जाएगा कि बांग्लादेश अगर क्रिकेट नहीं खेलेगा तो इसके क्या नतीजे होंगे. उन्होंने आगे कहा कि हम अपने खिलाड़ियों के साथ बिल्कुल भी समझौता नहीं करेंगे. बैठक के बाद बीसीबी ने दोहराया कि उनका फैसला अटल है इसमें किसी प्रकार का संशोधन नहीं होगा. मौजूदा सरकार कहना है कि हमारे खिलाड़ियों का भारत में खेलना सुरक्षित नहीं है और यही वजह है कि हमारे सारे मुकाबले श्रीलंका में आयोजित होने चाहिए. हालांकि, ICC का स्पष्ट कहना है कि टूर्नामेंट के सारे मुकाबले भारत के बाहर नहीं होंगे. वहीं, अंतरराष्ट्रीय संस्था की तरफ से सख्त चेतावनी के बाद भी बांग्लादेश अपने फैसले को पलटने के लिए तैयार नहीं है.
ICC ने मैच पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है और बांग्लादेश को ग्रुप सी में रखा है. इस पूरे विवाद के चलते टी-20 वर्ल्ड कप पर संकट के बादल गहराते नजर आ रहे हैं. बांग्लादेश के शुरुआती तीन मुकाबले कोलकाता में होने वाले थे और चौथा मैच मुंबई के वानखेड़े में होना था.
ऐसा था बांग्लादेश का शेड्यूल
- 7 फरवरी को बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज, ईडन गार्डन्स (कोलकाता).
- 9 फरवरी को बांग्लादेश vs इटली, ईडन गार्डन्स (कोलकाता).
- 14 फरवरी को बांग्लादेश vs इंग्लैंड, ईडन गार्डन्स (कोलकाता).
- 17 फरवरी को बांग्लादेश vs नेपाल, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई).
यह भी पढ़ें- ‘न्यूजीलैंड ने जितने रन बनाए, उतनी मैंने…’ कीवियों के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के बाद शशि थरूर ने कसा तंज
News Source: Press Trust of India (PTI)
