पुलिस ने कफ सिरप तस्करी के मुख्य आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल की लगभग 28.50 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया.
Cough Syrup: उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को कोडीन कफ सिरप मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कफ सिरप तस्करी के मुख्य आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल की लगभग 28.50 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया. कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के खिलाफ सोनभद्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कोर्ट के आदेश पर सोनभद्र पुलिस ने शुक्रवार को वाराणसी पहुंचकर यह कार्रवाई की. जब्त की गई संपत्ति में बादशाह बाग कॉलोनी का आलीशान मकान, व्यावसायिक भवन आदि शामिल है. वाराणसी निवासी भोला प्रसाद जायसवाल फिलहाल सोनभद्र जिला जेल में बंद है. सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध व्यापार की जांच के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी एक संगठित गिरोह चला रहा था. उसने इस अवैध धंधे से लगभग 28.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जमा कर ली थी.
मर्सिडीज-बेंज कार भी जब्त
पुलिस ने बताया कि जांच के आधार पर संपत्तियों की पहचान की गई और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 107 (आपराधिक गतिविधि से प्राप्त संपत्ति की कुर्की, ज़ब्ती या बहाली) के तहत कुर्की के लिए अदालत में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. वर्मा ने बताया कि अदालत ने गुरुवार को कुर्की आदेश जारी किए, जिसके बाद पुलिस की एक टीम वाराणसी भेजी गई और प्रक्रिया शुरू हुई. पुलिस के अनुसार, जब्त की गई संपत्तियों में वाराणसी स्थित इंडियन बैंक की संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय शाखा में 1,13,93,276 रुपये मूल्य की दो सावधि जमा रसीदें शामिल हैं, जबकि 6,89,607 रुपये की शेष राशि वाले दो अन्य बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है. कुर्की में 1.22 करोड़ रुपये की अनुमानित वर्तमान कीमत वाली मर्सिडीज-बेंज कार और वाराणसी में प्रसाद की पत्नी शारदा जायसवाल के नाम पर फरवरी 2023 में 3.03 करोड़ रुपये में खरीदे गए दो आवासीय मकान भी शामिल हैं.
23 करोड़ की एक इमारत भी कुर्क
पुलिस ने बताया कि वाराणसी के भेलूपुर इलाके में उसकी पत्नी के नाम पर जुलाई 2025 में 23 करोड़ रुपये में खरीदी गई एक इमारत भी कुर्क कर ली गई है. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले आरोपी को कोलकाता पुलिस की मदद से कोलकाता के दमदम हवाई अड्डे पर उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह विदेश भागने की कोशिश कर रहा था. एसपी ने बताया कि कुर्की की कार्यवाही शुक्रवार को वाराणसी जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर की गई, जिसमें वाराणसी के पिंडरा के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट और सोनभद्र नगर सर्कल अधिकारी के नेतृत्व वाली टीमें शामिल थीं. उन्होंने कहा कि अवैध कफ सिरप के व्यापार में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश प्रशासन वर्तमान में कोडीन-आधारित कफ सिरप के अवैध भंडारण और व्यापार से जुड़े एक बड़े रैकेट की जांच कर रहा है. यह तस्करी राज्य के बाहर भी फैला हुआ है.
ये भी पढ़ेंः ‘तुम दिल्ली धमाके में शामिल..’ कहकर लूटे 16.5 लाख रुपये, रिटायर्ड अधिकारी हुआ डिजिटल अरेस्ट का शिकार
News Source: Press Trust of India (PTI)
