Home मनोरंजन Border 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका! सनी पाजी का वही जज्बा वही जोश, ओपनिंग ने उड़ा दिए सबके होश

Border 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका! सनी पाजी का वही जज्बा वही जोश, ओपनिंग ने उड़ा दिए सबके होश

by Preeti Pal
0 comment
Border 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका! सनी पाजी का वही जज्बा वही जोश, ओपनिंग ने उड़ा दिए सबके होश

Border 2 Box Office Collection: सनी देओल की मचअवेटिड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है.

24 January, 2026

बॉलीवुड स्टार सनी देओल एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर ‘तहलका’ मचाने लौट आए हैं. इस बार शोर सिर्फ सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में भी सुनाई दे रहा है. गणतंत्र दिवस के ठीक पहले रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने ओपनिंग डे पर ऐसी दहाड़ मारी है कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स हिल गए हैं. मेकर्स ने शनिवार को ‘बॉर्डर 2’ का ओपनिंग कलेक्शन सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

शानदार ओपनिंग

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने पहले ही दिन भारत में 32.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन करके एक तूफानी शुरुआत की है. साल 1997 में रिलीज़ हुई जेपी दत्ता की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ ने जो इतिहास रचा था, उसका खुमार आज भी लोगों के सिर चढ़ा हुआ है. यही वजह है कि करीब 29 साल बाद उसके सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ को लोगों ने उसी प्यार के साथ अपनाया है. इस बार डायरेक्शन की कमान अनुराग सिंह के हाथों में है. इसके अलावा फिल्म को टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स ने मिलकर बनाया है.

यह भी पढ़ेंः सचिव जी का फिर बजेगा डंका, Panchayat सीजन 5 का हुआ एलान; फुलेरा में फिर मचेगा घमासान!

हाउसफुल का बोर्ड

‘बॉर्डर 2’ को लेकर दीवानगी का आलम ये था कि शुक्रवार सुबह के पहले शो से ही सिनेमाघरों के बाहर लंबी लाइनें देखी गईं. मेकर्स ने बताया कि पहले दिन फिल्म देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. अब ये फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली मूवीज़ में से एक बन गई है. सनी देओल के साथ इस बार वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की नई फौज भी मैदान में है, जिसे ऑडियन्स खूब पसंद कर रही है.

पुरानी जंग, नया जज्बा

जहां साल 1997 की ‘बॉर्डर’ 1971 की भारत-पाकिस्तान वॉर की ‘लोंगेवाला की लड़ाई’ पर बेस्ड थी, वहीं ‘बॉर्डर 2’ की कहानी भी उसी ऐतिहासिक लड़ाई पर ही बुनी गई है. फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा जैसी एक्ट्रेसेस भी हैं. एक तरफ जहां भारत में फिल्म नोटों की बारिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इसके साथ कुछ कंट्रोवर्सी भी चल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई जैसी 6 गल्फ कंट्रीज में ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज पर बैन लगाया गया है. कहा जा रहा है कि फिल्म के ‘पाकिस्तान विरोधी’ नैरेटिव की वजह से इसे वहां बैन किया गया है. आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ के बाद ये दूसरी ऐसी फिल्म है जिसे हाल ही में इन देशों में रिलीज़ नहीं किया गया. खैर, फोकस करें ‘बॉर्डर 2’ के कलेक्शन पर तो, उम्मीद है कि पहले वीकेंड में ही सनी देओल की फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः पुलिस की हिरासत में ‘रिव्यू किंग’ KRK! सफाई के चक्कर में चला दी गोली, ऐसे पहुंच गए सलाखों के पीछे

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?